Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के साथ प्रदेश की सबसे ऊंची प्रसिद्ध बहुती जलप्रपात से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. नईगढ़ी थाना अंतर्गत आने वाले इस जलप्रपात में 32 साल के एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सुमेरा के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के रूप में हुई है. घटनास्थल से युवक की चप्पल और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
सुसाइड नोट में लिखा है कि- "जय श्री राम, मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं, बस हमारा यही तक सफर था." इस मार्मिक पंक्ति ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. बीती रात 2:30 बजे युवक का शव बरामद हो गया है. तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू टीम को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें
सुरक्षा के नहीं हैं पुख्ता इंतजाम
बहुती जलप्रपात जहां एक ओर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, वहीं दूसरी ओर यह लगातार आत्महत्याओं का केंद्र बनता जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में यहां आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं. पर्यटकों की भारी भीड़ के बावजूद न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. यह लापरवाही आने वाले समय में और भी कई जानें ले सकती है.