CM मोहन ने मथुरा में किए दर्शन, कहा- MP में भगवान कृष्ण से जुड़े स्थान बनेंगे तीर्थ स्थल

CM Mohan Yadav in Mathura: मुख्यमंत्री ने सरकार की धार्मिक पर्यटन को विकसित करने की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक के बाद ओरछा के राजा राम लोक, दतिया, सलकनपुर, ओंकारेश्वर को विकसित किया जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mathura Darshan: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्म-स्थली के परिवार सहित दर्शन के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व अनवरत जारी है. मध्यप्रदेश में विद्यमान भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सभी स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. सीएम मोहन ने कहा कि भगवान कृष्ण राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश आए थे, राजस्थान सरकार भगवान कृष्ण से संबद्ध स्थलों का विकास कर रही है, इसी तरह मध्य प्रदेश में भी जहां-जहां से होकर भगवान कृष्ण गुजरे, लीलाएं की, उन स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. भगवान कृष्ण ने कंस का वध करने के बाद उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की.

Advertisement

धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन : CM

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की समाज हितैषी लीलाओं के साथ उनका शिक्षा ग्रहण करना, मित्रता के उत्कृष्ट भाव का प्रकटीकरण, भगवान परशुराम से सुदर्शन चक्र प्राप्त करने जैसी कई गतिविधियां मध्यप्रदेश की भूमि पर हुई हैं. इन सभी स्थानों को राज्य सरकार तीर्थ के रूप में विकसित करने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. देश-दुनिया में बड़ी संख्या में विद्यमान भगवान श्रीकृष्ण के अनुयायियों के लिए मध्यप्रदेश में विकसित यह तीर्थ श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बनेंगे. राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष पूरे प्रदेश में गौवर्धन पूजा और गीता जयंती का धूमधाम से आयोजन किया गया. प्रदेश में जन्माष्टमी भी पूर्ण उल्लास और आनंद के साथ मनाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सामाजिक समरसता, सहिष्णुता और सत्य के मार्ग पर चलने की जो प्रेरणा प्रदान की है, हम सब उसे अपने जीवन में धारण करें यही ईश्वर से प्रार्थना है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मथुरा, गोकुल, वृंदावन और भगवान कृष्ण के जन्म-स्थली पर उनका आगमन भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से ही संभव हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान श्रीकृष्ण से प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन्म-स्थली में दर्शन के बाद एक दुकान से मधुसूधन के मनमोहक बाल स्वरूप की प्रतिमा ली.

यह भी पढ़ें : Rock Climbing: एक लाख रुपए जीतने का मौका! एडवेंचर के शौकीन हैं तो 10 से 19 जनवरी तक पचमढ़ी आ जाइए

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Passport Ranking: दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सिंगापुर का, भारत और पाकिस्तान इस नंबर पर

यह भी पढ़ें : PARTH Scheme in MP: "पार्थ" योजना लॉन्च, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगा इसका फायदा, युवा महोत्सव का समापन