आशीष शर्मा: शादी से 2 माह पहले त‍िरंगे में ल‍िपटकर पहुंचा बेटा, आख‍िरी सैल्‍यूट करने उमड़ा पूरा नरसिंहपुर

Martyr Ashish Sharma: मध्य प्रदेश पुल‍िस के Hawk Force Inspector आशीष शर्मा का अंत‍िम संस्‍कार 20 नवंबर 2025 को पैतृक गांव बोहानी जिला नरसिंहपुर मध्‍य प्रदेश में हो रहा है. Naxal Operation में आशीष शर्मा 19 नवंबर 2025 को शहीद हुए थे. दो माह बाद जनवरी 2026 में उनकी शादी होने वाली थी. अंत‍िम व‍िदाई देने एमपी के सीएम मोहन यादव भी पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Martyr Ashish Sharma Farewell in Village Bohani Narsinghpur Madhya Pradesh
@kscChouhan

Martyr Ashish Sharma Narsinghpur Madhya pradesh: मां बेटे आशीष शर्मा के ल‍िए सेहरा बुन रही थीं. दोस्त और र‍िश्तेदार बारात में जाने की प्लानिंग में जुटे थे. गांव बोहानी में उनके घर का कोना-कोना जनवरी 2026 में प्रस्तावित शादी समारोह की खुशियों से सरोबार होने वाला था. लेकिन बहादुर बेटा आशीष शर्मा अपनी शादी से दो माह पहले ही घर लौटा, मगर त‍िरंगे में ल‍िपटकर और हमेशा के लिए जुदा होकर. 

Martyr Ashish Sharma Narsinghpur Madhya pradesh
Photo Credit: @kscChouhan

ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा: इनके हाथों हुए वो एनकाउंटर, जिनकी हॉक फोर्स वाले आज भी करते हैं पढ़ाई, जल्‍द होनी थी शादी?

नक्सली ऑपरेशन में शहीद हुए आशीष शर्मा का आज 20 नवंबर 2025 को उनके पैतृक गांव बोहानी जिला नरसिंहपुर में अंतिम संस्कार किया जा रहा है. गुरुवार सुबह शहीद आशीष शर्मा की श्रद्धांजलि यात्रा बालाघाट से नरसिंहपुर पहुंची. रास्ते में सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. गांव बोहानी के मुक्तिधाम में शहीद आशीष शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई लोग शामिल होने पहुंचे हैं.  

@kscChouhan
Photo Credit: Martyr Ashish Sharma Farewell

ये भी पढ़ें- जांबाज शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि, फूट-फूट कर रोये पुलिस अधीक्षक- VIDEO

बता दें कि आशीष शर्मा मध्य प्रदेश पुलिस की एंटी नक्सली हॉक फोर्स में इंस्पेक्टर थे. उनकी टीम ने बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के कौहापानी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान आशीष शर्मा को चार गोलियां लगीं. गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने वीरगति प्राप्त की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Ashish Sharma Shaheed: जनवरी में दूल्हा बनने वाले थे, शहादत से सूनी हुईं वो गल‍ियां जहां से गुजरनी थी बारात

आशीष शर्मा मध्य प्रदेश पुलिस के बहादुर अधिकारियों में से एक थे. इससे पहले भी उन्होंने कई नक्सली ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक लीड किया था. फरवरी 2025 में बालाघाट जिले के रौंदा के जंगलों में एक ऑपरेशन में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की टीम ने 4 नक्सली मार गिराए थे. इस ऑपरेशन में उनकी बहादुरी के किस्से मध्य प्रदेश पुलिस के ट्रेनी DSP को पढ़ाए जाते हैं और ऑपरेशन साइट का भी विजिट करवाया जाता है.

Advertisement

दो बार मिला वीरता पदक

आशीष शर्मा साल 2016 में मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे. उनकी बहादुरी के लिए उन्हें दो बार वीरता पदक मिला था. फरवरी 2018 में उन्होंने बालाघाट में मध्य प्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स ज्वाइन की थी.

  1. 18 दिसंबर 2022 को हर्राटोल एनकाउंटर में 14 लाख के इनामी नक्सली गोडी को मार गिराया था.
  2. 22 अप्रैल 2023 को कवला एनकाउंटर में 28 लाख की इनामी नक्सली ACM सुनीता और सरिता को मार गिराया.
  3. बहादुरी के कारण आशीष शर्मा को 21 फरवरी 2023 को उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला था.