22 जनवरी को ही मां बनना चाहती हैं MP की गर्भवती महिलाएं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह

जल्द ही मां बनने जा रही बबली (30) ने कहा, 'डॉक्टरों ने मुझे डिलीवरी के लिए 19 जनवरी से 10 फरवरी के बीच की संभावित तारीख दी है. लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं अपने बच्चे को 22 जनवरी को जन्म दूं क्योंकि इस तारीख को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
22 जनवरी को ही मां बनना चाहती हैं इंदौर की गर्भवती महिलाएं

Ram Mandir Prana Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Prana Pratishtha) होने जा रही है. इसकी तैयारी पूरे देश में चल रही है. श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इंदौर में कई गर्भवती महिलाओं ने डॉक्टरों के सामने इस तारीख को डिलीवरी कराए जाने की इच्छा जताई है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता रहेगा. सरकार ने भी जनभावनाओं को देखते हुए 22 जनवरी को पूरे मध्य प्रदेश में ड्राई डे (Dry Day in MP) की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2024: उज्जैन से अमरकंटक तक ऐसे मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व, तस्वीरों में देखें पूरा नजारा

Advertisement

60 गर्भवती महिलाओं ने जताई इच्छा

शासकीय पीसी सेठी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र राजगीर ने सोमवार को न्यूज एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'हमारे अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने वाली करीब 60 गर्भवती महिलाओं ने हमसे अनुरोध किया है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए ताकि उनका मातृत्व राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ संयोग से जुड़ सके. इस विशेष अवसर को लेकर ये महिलाएं और उनके परिवार के लोग खासे उत्साहित हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरुआत की, MP के 10 हजार से अधिक आदिवासी घर होंगे रोशन

Advertisement

'जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सर्वोपरि'

उन्होंने बताया कि ये वे महिलाएं हैं जिनकी गर्भावस्था की अवधि 22 जनवरी के आस-पास पूरी होने वाली है. राजगीर ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों के लिए जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और इसे ध्यान में रखकर ही इन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी का फैसला किया जाएगा. 

जल्द ही मां बनने जा रही बबली (30) ने कहा, 'डॉक्टरों ने मुझे डिलीवरी के लिए 19 जनवरी से 10 फरवरी के बीच की संभावित तारीख दी है. लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं अपने बच्चे को 22 जनवरी को जन्म दूं क्योंकि इस तारीख को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है.'

Topics mentioned in this article