कुएं में एक-एक कर 8 लोग सोए मौत की नींद, खंडवा में हादसे से मची चीख-पुकार; CM ने जताया दुख

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर उत्सव के दौरान कुएं की सफाई करते समय कई लोग कुएं में घुसे थे. जहरीली गैस से उनका दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इसी कुएं में हुई 8 लोगों की मौत.

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक पुराना कुआं 8 लोगों के लिए मौत का कुआं बनकर उभरा है. कुएं की सफाई करते समय 8 लोग मौत की नींद सो गए. गुरुवार शाम से करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद शवों को निकाला गया. मृतकों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवेदना व्यक्त करते हुए 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अब कुएं को बंद कर दिया जाएगा.

दरअसल, छैगांव माखन तहसील के कोंडावत गांव में मनाए जा रहे गणगौर उत्सव के दौरान माता के विसर्जन के लिए सबसे पहले पांच लोग कुएं की सफाई करने उतरे थे. यह कुआं करीब 150 साल पुराना बताया जा रहा है. इस दौरान कुएं में लंबे समय से जमी गाद के चलते जहरीली गैस बन गई थी, जिससे पांचों लोगों का दम भी घुट गया और गाद के अंदर धसते भी चले गए. उन्हें बचाने तीन और लोग भी उतरे, लेकिन वो भी बाहर नहीं निकल पाए.

Advertisement

जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

इस दौरान सभी गैस की चपेट में आ गए. जहरीली गैस से उनका दम घुट गया और गाद होने से वो डूबते चले गए. जिससे सभी की मौत हो गई. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कुएं के आसपास जमा हो गए. सूचना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन भी पहुंच गया. 

Advertisement

4 घंटे में निकले शव

इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एक-एक कर आठ शव कुएं से बाहर निकाले गए. 

Advertisement

गांव में छाया मातम

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के बुजुर्गों के अनुसार, यह कुआं वर्षों से त्योहारों पर मूर्ति और जवारे विसर्जन के लिए इस्तेमाल होता आ रहा था, लेकिन इस बार यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया. अब वे कुएं को पूरी तरह से बंद कर देंगे.

ये हैं मृतक

  • मोहन (55) पिता मंसाराम (पूर्व सरपंच)
  • अनिल (30) पिता आत्माराम पटेल
  • शरण (30) पिता सुखराम
  • अर्जुन (35) पिता गोविन्द
  • गजानंद (25) पिता गोपाल
  • बलिराम (36) पिता आशाराम
  • राकेश (22) पिता हरी
  • अजय (25) पिता मोहन

CM ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, खंडवा के छैगांव माखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के लिए उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए. कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं. सभी मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

हादसे की होगी जांच

वहीं जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतकों के शव नजदीकी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाए हैं. इसके बाद सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. खंडवा जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- भोपाल में बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, पानी भी हुआ महंगा: नगर निगम ने पेश किया 3611 करोड़ का बजट, जानें शहर को क्या मिला

Topics mentioned in this article