भोपाल में भरभराकर गिरा कांग्रेस का मंच, 7 नेता घायल, देखें वीडियो

MP Congress Protest News: पूर्व विधायक रवि जोशी, वरिष्ठ नेता राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव और वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल इस हादसे में घायल हो गए. इनमें से रवि जोशी , राजीव सिंह और रोशनी यादव को गंभीर चोटें आई है. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश में किसानों और जवानों के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि वह अस्पताल पहुंच गए. दरअसल, कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान बनाई गई मंच गिरने से कई नेता घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूर्व विधायक रवि जोशी, वरिष्ठ नेता राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव और वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल इस हादसे में घायल हो गए. इनमें से रवि जोशी , राजीव सिंह और रोशनी यादव को गंभीर चोटें आई है. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिस वक्त ये हादसा हुआ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी समेत कई नेता मौजूद थे. दरअसल, किसान कांग्रेस सोमवार को विधानसभा घेराव के लिए निकले थे. इसी दौरान पार्टी नेताओं के लिए भोपाल के रंगमहल चौराहे पर एक टेंट लगाई की थी.

Advertisement

पटवारी ने बताया साजिश

मंच गिरने की घटना को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने षड्यंत्र करार दिया है. जीतू पटवारी ने कहा है कि ये प्रशासन की घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. 

पुलिस ने विधानसभा जाने से रोका

इससे पहले विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक दिया था. पुलिस ने थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेताओं को रोक लिया था. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा की ओर जाने के लिए अड़े. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी. 
 

Advertisement