Mandsaur Road Accident News : मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए सड़क हादसे से पूरे जिले में मातम पसरा हुआ है. वहीं, इस सड़क हादसे ने देश और पूरे प्रदेश को झकझोरकर रख दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है. पीएम ने X पर लिखा.. मैं मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
वहीं, सीएम मोहन यादव ने लिखा... मैं मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में गहरे कुएं में कार गिर जाने से बारह लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है. स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए हादसे में हुए घायलों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपये मिलेंगे
मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें. दुख की इस घड़ी में परिवारजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने व्यक्त किया खेद
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंदसौर सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पटवारी X पर लिखते हैं.. सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत दुखद सूचना मिली हैं. मैं दिवंगत आत्माओं की मुक्ति के लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूं. परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
कार सवार लोग कुएं में गिरे, दर्दनाक मौत
दरअसल, कार और बाइक की टक्कर के बाद कार कुएं में गिर गई. इस दौरान कार सवार सभी लोग भी कुएं में गिर गए. कुएं के अंदर एक के बाद एक 12 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, तीन लोग घायल हैं. इलाज जारी है. कार में कुल 13 लोग सवार थे. जांच और राहत बचाव कार्य जारी रहा. जिस कुएं में कार गिरी है, वो बिना मुंडेर का था. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोरकर रख दिया है. जिसने भी सुना उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई.
ये भी पढ़ें- MP News: मंदसौर में लोगों से भरी कार कुएं में गिरी, एक-एक कर 12 ने तोड़ा दम, चार लड़ रहे जिंदगी की जंग
जिन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया उनके नाम
1. देवेंद्र पिता मनोहर गहलोत जाति कीर उम्र करीब 10 वर्ष निवासी हरिया खेड़ी उज्जैन
2. मुकेश पिता बगदीराम जाति कीर उम्र 28 वर्ष निवासी जोगी पिपलिया थाना बड़ावदा जिला रतलाम
3. माया पति बलराम जाति कीर उम्र 26 वर्ष निवासी पिपलिया डाबी थाना उन्हेल जिला उज्जैन
4. प्रियांशी पिता बलराम उम्र 3 साल निवासी पिपलिया डाबी थाना उन्हेल उज्जैन
ये हैं मृतकों के नाम
1. बलराम पिता हेमराज की उम्र 25 वर्ष निवासी डाबी पिपलिया उन्हेल उज्जैन
2. नागु सिंह पिता उदा पटेल जाति कीर उम्र 35 वर्ष निवासी जोगी पिपलिया रतलाम
3. रामी बाई पति पूरालाल कीर उम्र 60 साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम
4. कान्हा पिता मानसिंह कीर उम्र 40 साल निवासी जोगी पिपलिया बड़ावदा रतलाम
5. श्यामलाल पिता पूरा लाल कीर उम्र 30 साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम
6. आशा पति राकेश कीर उम्र 30 साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम
7. मंगू बाई पति दुल्ला जी कीर 50साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम
8. मनोहर पिता शीतल सिंह निवासी - दोरवाड़ी (नारायणगढ़)उम्र - 42
9. धर्मेंद्र सिंह पिता मदन सिंह राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी खोजन खेड़ा थाना बड़ावदा जिला रतलाम
10. पवन पिता दुल्ला जी कीर उम्र 30 साल निवासी खोजन खेड़ा रतलाम
11. मधु पति मनोहर गहलोत जाति कीर उम्र 30 साल निवासी हरिया खेड़ी उज्जैन
12. गोवर्धन पिता देवी सिंह राजपूत उम्र 65 साल निवासी आबा खेड़ी थाना नाहरगढ़ ( यह बाइक वाला है)
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana : MP में पांच लाख गरीबों के बनेंगे पक्के मकान, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने हाथों में सौंपा पत्र