ED Raid: मंदसौर में ईडी की रेड, आबकारी विभाग के अधिकारी बीएल डांगी के घर चल रही है छापेमारी

Raid At Excise Officer: प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह तड़के मंदसौर स्थित आबकारी अधिकारी बीएल डांगी के घर पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और सुबह से ही अधिकारी के घर में छापेमारी को अंजाम दे रही है. आबकारी अधिकारी के घर छापेमारी से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ED RAID AT HOUSE OF EXCISE DEPARTMENT OFFICER BL DANGI

ED Raid: छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह 18 ठिकानों पर ईडी (Enforcement Directorate) की टीम द्वारा छापेमारी की खबर सामने आई थी. अब खबर है ईडी की टीम मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक आबकारी अधिकारी के घर में छापेमारी को अंजाम दे रही है. यह छापेमारी आबकारी अफसर बीएल डांगी के मंदसौर स्थित घर में की जा रही है.

प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह तड़के मंदसौर स्थित आबकारी अधिकारी बीएल डांगी के घर पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और सुबह से ही अधिकारी के घर में छापेमारी को अंजाम दे रही है. आबकारी अधिकारी के घर छापेमारी से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!

मेडिकल सर्जिकल कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर ईडी की टीम ने की छापेमारी 

रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की टीम की  जिला आबकारी छापेमारी बीएल डांगी के घर अभी भी छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम मंगलवार को कुल 30 ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया. इनमें मेडिकल सर्जिकल सामान बनाने वाले कारोबारी राजेश गुप्ता के घर छापेमारी अंजाम देने के बाद पकड़कर साथ ले गई थी. 

भोपाल, इंदौर और मुंबई में कल कुल 30 ठिकानों पर ईडी ने की थी छापेमारी

गौरतलब है ईडी की टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर समेत महाराष्ट्र में मुंबई में छापेमारी का अंजाम दिया था. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कुल 30 ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया. इनमें भोपाल कारोबी राजेश गुप्ता के घर पर छापेमारी शामिल है. वहीं, आईटी की टीम ने कंप्यूटर के थोक व्यापारी समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

ये भी पढ़ें-वीडियो में ASI ने ऐसा क्या कहा कि चली गई नौकरी, शराब के नशे में दोस्तों के साथ किया था बड़ा खुलासा!