नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी! सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग, आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर के शामगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी रिहान अब्बासी और बाबू शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद क्षेत्र में विरोध भड़क गया और लोग सड़क पर उतर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Minor Girl Blackmail Case: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को धमकी देकर ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है. दो युवकों ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि पूरा नगर सड़क पर उतर आया. बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आक्रोशित जनता कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई है.

शामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने शिकायत की कि दो युवक रिहान अब्बासी और बाबू शाह ने धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. शिकायत के अनुसार दोनों आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रहे थे.

डेढ़ लाख से ज्यादा की वसूली 

पीड़िता ने बताया कि धमकी से डरकर उसने आरोपियों को तकरीबन ढाई लाख रुपये दे दिए. इसके बावजूद दोनों युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए.

लोग बोले—कड़ी कार्रवाई हो

वीडियो वायरल होने के बाद शामगढ़ में भारी विरोध शुरू हो गया. भीड़ आरोपियों का जुलूस निकालने और उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ी रही. कई लोग सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. नगर आज पूरे दिन बंद रहा और माहौल तनावपूर्ण बना रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: भोपाल में ठंड ने तोड़े 84 साल के रिकॉर्ड, क्‍या द‍िसंबर में कांप उठेगा मध्‍य प्रदेश?

प्रशासन ने समझाने की कोशिश 

स्थिति बिगड़ती देख एसडीओपी दिनेश प्रजापति सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग पर कायम रही. कई स्थानों पर घंटों तक प्रदर्शन जारी रहा.

Advertisement

दोनों आरोपी गिरफ्तार 

एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि नाबालिग युवती को ब्लैकमेल करने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर पोक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब वीडियो वायरल करने और पैसे वसूलने से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- वीडियो बनाने के शक में मारपीट का VIDEO! दो बदमाशों ने रेलवे स्टेशन के पार्किंग संचालक को पीटा

Advertisement