Tiger State MP: देश में टाइगर स्टेट में शुमार मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे बाघों की मौत के आंकड़े भयावह हैं. बीते सालों में टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के बाघों की मौतों के आंकड़ों ने बहुत निराश किया है. इससे आशंका बलवती हुई है कि एक दिन ऐसा भी आ सकता है जब टाइगर स्टेट का तमगा मध्य प्रदेश से छिन भी सकता है.
ये भी पढ़ें-नेशनल पार्क के बाहर वनकर्मियों ने छोड़ दिया मगरमच्छ, चहलकदमी करते हुए कॉलोनी पहुंचा, देख उड़े लोगों के होश!
कान्हा टाइगर रिजर्व में जनवरी, 2025 से अब तक 12 बाघों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है देश ही नही दुनिया में प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व कान्हा नेशनल पार्क में जनवरी, 2025 से अब तक 12 बाघ और तेंदुओं की मौतें हुई है. बड़ी बात यह है कि इन वन्य जीवों के शिकारी भी पकड़े गए है, जो सलाखों के पीछे है. राष्ट्रीय उद्यान कान्हा से सटे वन क्षेत्रों में दो बाघों की मौत केस में 9 शिकारी गिरफ्तार किए गए है.
मध्य प्रदेश में साल 2025 में अब तक 40 बाघ और शावकों की हो चुकी है मौत
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मुताबिक प्रदेश में इस साल अब तक 40 बाघ और बाघ शावकों की मौतें हुई है. इनमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और कान्हा अव्वल है. दुर्भाग्य की बात है कि मरने वाले बाघों में 5 से 8 साल की उम्र की 9 बाघिन शामिल है, जो शायद आने वाले दिनों में बाघों की वंश वृद्धि में सहायक होतीं.
ये भी पढ़ें-Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !
शिकारियों की जद में बाघ और उनके सामने अक्सर फेल हो जाते हैं जिम्मेदार
प्रदेश के कुटीर ओर ग्रामोद्योग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री ने बाघों की मौत पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रदेश के आला अधिकारियों से बात कर हालात सुधारने की बात कह चुके हैं. सरकार में मंत्री लाख दावा भले ही करें, लेकिन यह तय है कि प्रदेश के बाघ शिकारियों की जद में है और जिम्मेदार तंत्र शिकारियों के सामने अक्सर फेल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-Cash For FIR: सब्सिडी लोन के नाम पर लूटे गए 166 किसान, थाने में भी रक्षक निकले भक्षक, IG की दखल पर अब दर्ज हुआ FIR!