Gwalior News: प्लॉट विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला, पंचायत में नहीं हुआ मनमाफिक फैसला तो मार दी गोली

Gwalior News: ग्वालियर में प्लॉट न बेचने पर आरोपियों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला किया. एक शख्स को गोली मार दी तो दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News in Hindi: ग्वालियर में प्लॉट के विवाद में पंचायत में बात नहीं बनी तो दो युवकों को बुलाकर चार बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी. वहीं, दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना कंपू थाना क्षेत्र के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास की है. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने घायलों की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर मेवाती मोहल्ला में रहने वाले आमिर उर्फ रिंकू खान और कालू वाल्मीकि का एक प्लॉट कंपू कैंसर पहाड़िया स्थित गड्ढे वाले मोहल्ले में है. इस प्लॉट को बंटी खान, बेटू खान, सीटू खान और एक अन्य लेना चाहते है, लेकिन वह इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है.

पंचायत में नहीं हुआ फैसला

इसे लेकर चारों आरोपियों ने बातचीत और पंचायत कराने के लिए आमिर और कालू वाल्मीक को बुलाया. काफी देर चली पंचायत में कालू और आमिर ने उन्हें प्लॉट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों वहां से चले गए. पंचायत से लौटने के बाद कालू और आमिर अस्पताल गए हुए थे, जहां उनके दोस्त विकास की पत्नी की डिलीवरी होनी थी.

फोन कर बातचीत के लिए फिर फिर बुलाया

इस दौरान उनके पास बंटी खान, बेटू खान, सीटू खान और एक अन्य व्यक्ति ने कॉल कर बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया. उन्होंने आरोपियों को बताया कि वो अभी अस्पताल में हैं, जहां विकास की पत्नी की डिलीवरी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बंजर जमीन पर भी लहलहाने लगी फसल, पलायन को मजबूर किसान हुए खुश; काम आई सरकार की ये योजना

प्लॉट बेचने से किया मना तो...

इतना सुनने के बाद आरोपी अस्पताल पहुंच गए और दोनों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक लेकर आ गए, जहां उन्होंने प्लॉट बेचने के लिए फिर दबाव बनाया. जब इनकार कर दिया तो आरोपियों ने कट्टा निकालकर कालू को गोली मार दी. वहीं, कालू को बचाने आए आमिर को मारपीट कर चाकू मार दिया.

Advertisement

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन फरार हो गए थे. पुलिस ने दोनों घायलों को जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Gwalior News: किशोरी को बहलाकर सुनसान घर में ले गया आरोपी, बंधक बना पार की दरिंदगी की हदें; रोती हुई घर पहुंची पीड़िता

Advertisement
Topics mentioned in this article