हरदा में ग्रामीण ने पेट्रोल पंप पर बाइक कर दी आग के हवाले, भीषण आग से मचा हड़कंप

हरदा जिले के खिरकिया क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा टल गया, जब एक ग्रामीण ने पेट्रोल के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी बाइक में आग लगा दी. यह घटना हरदा-खंडवा स्टेट हाईवे पर छिपावड़ थाना चौराहे के पास स्थित रुद्र फिलिंग स्टेशन पर हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हरदा जिले के खिरकिया क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यह घटना हरदा–खंडवा स्टेट हाईवे पर छिपावड़ थाना चौराहे के पास स्थित रुद्रा फिलिंग स्टेशन (भारत पेट्रोलियम) की है, जहां पेट्रोल के पैसे देने को लेकर हुए विवाद के बाद एक ग्रामीण ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी.

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर आया था. इसी दौरान पेट्रोल के पैसे के लेन-देन को लेकर उसकी पंप मैनेजर और कर्मचारियों से तीखी बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर ग्रामीण ने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. आग लगते ही पेट्रोल पंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए.

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

घटना की सूचना मिलते ही थाने के पास खड़ी फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया. इससे पेट्रोल पंप पर किसी बड़े हादसे को टाल दिया गया.

आरोपी हिरासत में

इसके बाद छिपावड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ग्रामीण को हिरासत में लेकर उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

समय पर फायर ब्रिगेड की कार्रवाई से जहां बड़ा नुकसान होने से बच गया. वहीं, इस घटना ने पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सीहोर में सरिया-सीमेंट कारोबारी के यहां स्टेट GST का छापा, जरूरी दस्तावेज खंगाले

Topics mentioned in this article