विज्ञापन

बाइक सवार के गले में फंसा चायनीज मांझा, 'ठंड' ने बचा ली जान... वरना हो जाता बड़ा हादसा

Dhar News MP : पुलिस ने कई बार दुकानों पर जाकर दुकानदारों को चेतावनी दी है. लेकिन इसके बावजूद खतरनाक मांझे को चोरी-छिपे बेचा जा रहा है. प्रशासन की सख्ती और पुलिस की लगातार चेतावनी के बावजूद इस मांझे का इस्तेमाल रुक नहीं रहा है.

बाइक सवार के गले में फंसा चायनीज मांझा, 'ठंड' ने बचा ली जान... वरना हो जाता बड़ा हादसा
बाइक सवार के गले में फंसा चायनीज मांझा, ठंड के चलते बच गई जान, नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा

Chinese Manjha Ban in MP : मकर संक्रांति के मौके पर चायनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशासन ने साफ तौर पर नायलॉन और चीन में बने मांझे के निर्माण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. ये मांझा इंसानों और जानवरों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. लेकिन इन सब के बावजूद कुछ जगहों पर चायनीज मांझे का उपयोग और बिक्री चोरी-छुपे जारी है. ताज़ा मामला ज़िले के धामनोद से सामने आया है. हाल ही में गुलझरा मंगल नगर मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बाइक सवार जफर का गला चायनीज मांझे में फंस गया. वो तो गनीमत रही कि ठंड का मौसम था. इसी सर्दी से बचने के लिए शख्स ने मफलर पहना हुआ था जिससे उसे चोट नहीं लगी और वो बाल-बाल बच गया... नहीं तो कोई भी हादसा हो सकता था.

पुलिस की सख्ती बेअसर

पुलिस ने कई बार दुकानों पर जाकर दुकानदारों को चेतावनी दी है. लेकिन इसके बावजूद खतरनाक मांझे को चोरी-छिपे बेचा जा रहा है. प्रशासन की सख्ती और पुलिस की लगातार चेतावनी के बावजूद इस मांझे का इस्तेमाल रुक नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें : 

चाइनीज मांझा बना जानलेवा ! प्रतिबंध के बाद बाजार में क्यों बिक रहा ये ? क्या भूल गए कनिष्क की मौत

पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का गला, बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा मांझा

किलर बना चाइनीज मांझा ! परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और नौकरी देने की उठी मांग

क्या होता है चायनीज मांझा ?

जानकारों के मुताबिक, चायनीज मांझा नायलॉन की तरह होता है जो आसानी से कटता या टूटता नहीं है. इसी वजह से पतंग उड़ाने वाले इसे पसंद करते हैं. लेकिन ये मांझा कई गंभीर हादसों का कारण बन चुका है. दो साल पहले इसी मांझे से एक युवती की गला कटने से मौत हो गई थी. दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी के पास यह मांझा मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन फिर भी हर साल त्यौहार आदि के मौके पर कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते नज़र आते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close