पत‍ि ने द‍िन उगने के साथ ही पत्‍नी को सुला द‍िया मौत की नींद, कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

Crime News Sehore Madhya Pradesh: सीहोर जिले के रेहटी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crime News Sehore Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के सीहोर जिले के रेहटी पुल‍िस थाना क्षेत्र के ग्राम भूरी टेक कावड़ में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है.

हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया. वह कहां गया? इसका अभी पता नहीं चल पाया है. मृतका की पहचान बसंती बाई (37 वर्ष) पत्नी देवलाल बारेला के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति देवलाल बारेला (40 वर्ष) ग्राम का ही निवासी है. द‍िन उगने के साथ ही पत‍ि द्वारा पत्‍नी को मौत की नींद सुला देने का मामला सामने आने पर इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर काफी संख्‍या में लोग एकत्रित हो गए. 

सूचना मिलते ही रेहटी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र बल तैनात किया गया. एसडीओपी रवि शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौके से साक्ष्‍य उठाए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें गठित की गई हैं.

प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दंपती के बीच किसी घरेलू विवाद को लेकर यह घटना हुई. हालांक‍ि वारदात के वास्‍तव‍िक कारणों का पता आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही चल सकेगा. बसंती बाई की हत्‍या के बाद उसके पर‍िजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी. यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और गुस्से के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करती है, जिससे समाज को सीख लेनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: नौ बच्चों की मौत का ज‍िम्‍मेदार कौन? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें- गरबा प्रोग्राम में छेड़खानी के बाद जमकर मारपीट, शाहपुर नपा उपाध्यक्ष के पति पर चाकू से हमला

Topics mentioned in this article