दोस्त! दोस्त ना रहा... पत्नी पर रखता था गंदी नजर, शराब पिलाकर किया कत्ल 

Madhya Pradesh Hindi News: टीकमगढ़ पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास मिली लाश को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस हत्याकांड में दोस्त ही हत्यारोपी निकला है. आरोप है कि वह उसकी पत्नी पर गंदी नजर रखता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tikamgarh Crime News: टीकमगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को मर्डर का खुलासा कर दिया है. इस मामले में दोस्त ही दोस्त का कातिल निकला है. आरोपी का कहना है कि दोस्त उसकी बीवी पर गलत नजर रखता था. यही उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और हत्या की योजना बना ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी सीताराम सत्या ने खुलासा किया, इस दौरान देहात थाना पुलिस स्टाफ सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा.

पुलिस के अनुसार, टीकमगढ़ जिले के मांडुमर गांव का रहने वाले पुष्पेंद्र लोधी (36) का शव नारगुड़ा गांव के पास रेलवे ट्रेक के नजदीक पड़ा मिला था. इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

देहात थाना पुलिस ने कई दिनों तक जांच करते हुए मर्डर बेनकाब कर आरोपी को अपनी गिरफ्तार कर लिया. हत्या का आरोपी राजेन्द्र राजपूत उर्फ राजू (40) निकला, जो मृतक के ही गांव मांडुमर का रहने वाला है.

अच्छे दोस्त थे दोनों

आरोपी राजेंद्र और पुष्पेंद्र लोधी दोनों अच्छे दोस्त थे. आरोपी का कहना है कि राजू उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था और अश्लीलता करता था. इसका पुष्पेंद्र को पता चल गया और उसने उसकी हत्या की योजना बना ली.

Advertisement

राजू से बदला लेने के लिए पुष्पेंद्र ने पहले उसे शराब पिलाई. जब वह पूरी तरह से नशे में डूब गया तो मौका देख उसका सिर पत्थर से कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने शव के पास शराब की बोतल भी छोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें- शादी की जिद में युवती ने युवक के फ्लैट में लगाई आग, पुलिस हिरासत में किया चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement