Madhya Pradesh News: शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के पिपरा गांव में रिश्तों के कत्म का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी को शक था कि चचेरे भाई के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसी कारण आरोपी ने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी हत्याकांड के बाद कहीं फरार नहीं हुआ, वह चुपचाप शव के पास खून से सनी कुल्हाड़ी रखकर मजे से अंगूर खा रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
आरोपी के पास पुलिस जैसे ही पहुंची उसने लाश के पास रखी कुल्हाड़ी को निकालकर खुद ही पुलिस को सौंप दिया था. उसने पुलिस को बताया कि मेरा ही भाई अपनी भाभी यानी मेरी पत्नी पर बुरी नजर रखता था. इसलिए मैंने मौत के घाट उतार दिया.
माथे पर नहीं थी कोई शिकन
भाई का ही कत्ल करने के बाद आरोपी के माथे पर कोई शिकन नजर नहीं आई और न ही उसे कोई मलाल था. आरोपी की पहचान प्रकाश कोली के रूप में हुई. वहीं, मृतक की शिनाख्त बालक दास कोली के रूप में हुई. पुलिस ने इस हत्या के आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
शिवपुरी में सड़क हादसा
वहीं, शिवपुरी में एक सड़क दुर्घटना के दौरान बस और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए. इनमें से एक महिला सहित दो यात्रियों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया. घटना सोमवार देर शाम की बताई गई. यह घटना शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना अंतर्गत ग्वालियर विजयपुर मोहना रोड पर आम वाली माता चौकी से सामने हुई.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में नायब तहसीलदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लहूलुहान हाल में पहुंचे अस्पताल