Dewas : टंकी के नीचे पतंग, उठाते समय पैर फिसला, मकर संक्रांति के दिन चली गई जान

MP News in Hindi : घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. उधर, कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति का पर्व जहां शहरभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ देवास में एक दर्दनाक घटना हुई. जिले के नई आबादी इलाके में ये त्यौहार एक परिवार के लिए मातम में बदल गया. इस बीच पतंगबाजी के दौरान छत से गिरने से 25 वर्षीय आदित्य सांगते की मौत हो गई. दरअसल, हुआ ये कि नई आबादी इलाके में रहने वाले आदित्य सांगते अपने दोस्तों के साथ घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था. छत पर बनी पानी की टंकी के पास पतंग रखी थी. जब आदित्य पतंग लेने नीचे झुका, तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर गया.

अस्पताल में नहीं बच सकी जान

हादसे के बाद परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद आदित्य को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. आदित्य के चाचा विनय सांगते ने बताया कि यह हादसा अचानक हुआ. आदित्य नगर निगम में सफाई मित्र के पद पर काम करता था. परिवार के लिए यह बहुत बड़ी त्रासदी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

•  Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचीं सबसे सुंदर साध्वी, सोशल मीडिया पर खुली पोल

• प्रयागराज महाकुंभ का हुआ आगाज ! पहले दिन 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

• महाकुंभ में जाने से पहले जानिए, क्या है सही रूट ? कब होंगे कौन-से धार्मिक कार्यक्रम

पुलिस ने किया मर्ग कायम 

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article