Malegaon Blast: क्या जानते हैं आप ये कहानी... दिलीप को 2008 में उठाकर लेके गई ATS; आजतक कुछ पता नहीं

Shajapur Man Arrest in Malegaon Blast: दिलीप पाटीदार की पत्नी पदमा पाटीदार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उनके पति की तलाश की जाए. पदमा पाटीदार ने बताया कि उनके पति दिलीप पाटीदार को मुंबई एटीएस 10 नवंबर 2008 को पूछताछ के लिए लेकर गई थी, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलीप के आने का इंतजार कर रहे परिजन.

मालेगांव ब्लास्ट (Malegaon Blast) में शामिल सभी आरोपियों को न्यायालय ने बरी कर दिया है. ऐसे में शाजापुर जिले के दुपाड़ा गांव निवासी दिलीप पाटीदार की पत्नी और बेटे 17 साल बाद उनके आने की आस लगाए बैठे हैं. 17 साल पहले 10 नवंबर 2008 को मालेगांव ब्लास्ट में मुंबई एटीएस की टीम दिलीप पाटीदार को पूछताछ के लिए लेकर गई थी, तब से ही दिलीप का कोई अता-पता नहीं है.

परिजनों ने बताया 17 नवंबर तक एटीएस की हिरासत में रहे दिलीप से मोबाइल पर बातचीत होती रही. उसके बाद एटीएस का यह कहना है उन्हें यहां से छोड़ दिया. दिलीप आज तक अपने घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने इसके लिए न्यायिक लड़ाई भी लड़ी. इंदौर हाईकोर्ट में परिजनों ने दिलीप की तलाश के लिए अपील भी की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ.

सुप्रीम कोर्ट में अभी भी क्षतिपूर्ति के लिए मामला विचाराधीन है. पत्नी और बेटे को आज भी इंतजार और भरोसा है कि दिलीप जरूर घर लौटेंगे. मालेगांव ब्लास्ट मामले में फैसला होने के बाद परिवार को एक बार फिर से दिलीप के आने की उम्मीद बंधी है.

दिलीप की पत्नी ने क्या कहा?

इस मामले में दिलीप पाटीदार की पत्नी पदमा पाटीदार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि मेरे पति कहां है? सरकार इस मामले में फिर से जांच पड़ताल शुरू करे. मालेगांव ब्लास्ट में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. मेरे पति को मुंबई एटीएस 10 नवंबर 2008 को रामजी कलसंग्रह इंदौर स्थित मकान से पूछताछ के लिए लेकर गई थी. रामजी भी इस मामले में आरोपी थे और उनके मकान में हम किरायेदार थे.

Advertisement

कई बार अधिकारियों से लगाई गुहार

बता दें कि इसके पूर्व भी दिलीप पाटीदार के परिजन कई बार अधिकारियों के सामने दिलीप के लापता होने को लेकर उसे ढूंढने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन 17 साल बीत जाने के बाद भी परिजनों को केवल मायूसी ही हाथ लगी. अब जबकि मालेगांव बम धमाके से जुड़े सभी आरोपी बरी हो गए हैं तो ऐसे में दिलीप पाटीदार के परिजन आस लगाए बैठे हैं कि दिलीप भी जल्द ही घर लौटेंगे.