Madhya Pradesh Accident: मजदूरों से भरी वैन पलटी, 2 को आई गंभीर चोट; इलाज के लिए छत्तीसगढ़ रेफर

मध्य प्रदेश के बालाघाट के Hindustan Copper Limited की मलाजखंड माइन में मजदूरों से भरी labour van अचानक पलट गई. कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आईं और उन्हें छत्तीसगढ़ के अस्पताल में रिफर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. Hindustan Copper Limited की मलाजखंड परियोजना में काम पर जा रहे मजदूरों से भरी एक वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कई मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बालाघाट जिले की मलाजखंड ताम्र परियोजना के पास हुआ. यह परियोजना Hindustan Copper Limited की विश्व प्रसिद्ध अंडरग्राउंड माइन है. सोमवार सुबह मजदूरों से भरी एक निजी कंपनी की वैन काम पर जा रही थी. तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसा इतना जोरदार था कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

चार मजदूर घायल, दो की हालत गंभीर

वैन में कुल आठ मजदूर सवार थे. इनमें से चार मजदूर घायल हो गए, जबकि बाकी मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं. दो मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत छत्तीसगढ़ के भिलाई अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी दो मजदूरों का इलाज मलाजखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

माइन प्रबंधन ने नहीं दिया बयान

हादसे के बाद मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और सहकर्मियों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि अब तक माइन प्रबंधन या कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे मजदूरों में नाराजगी देखी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'नागा साधुओं' ने लात मारकर रोकी कार, फिर जो हुआ दंग रह गया मुस्लिम परिवार, सीधे पहुंचा पुलिस के पास

स्थानीय प्रशासन कर रहा जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वैन को क्रेन की मदद से हटाया गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है — फिलहाल माना जा रहा है कि वाहन का नियंत्रण बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई.

Advertisement

हर साल हादसों से दहशत में मजदूर

मलाजखंड माइन क्षेत्र में मजदूरों के साथ होने वाले हादसे कोई नई बात नहीं हैं. हर साल इस तरह की घटनाएं मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की पूरी जांच होगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट पर बोले जीतू पटवारी- 12 घंटे बाद ही PM मोदी भूटान में, मुख्यमंत्री ने सचिवों को दी गालियां, माफी मांगें

Advertisement