Makar Sankranti: इंदौर में पतंग के साथ उड़ रही 'मौत की डोर', चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा

Makar Sankranti: पिछले कुछ दिनों से शहर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें चाइनीज मांझे से लोग घायल हुए हैं. इस पर इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने प्रतिबंधित मांझे की बिक्री करने वालों और इसका उपयोग कर पतंग उड़ाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. मकर संक्रांति के मद्देनज़र पुलिस ने सभी ओवरब्रिज पर निगरानी बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Makar Sankranti: इंदौर में पतंग के साथ उड़ रही 'मौत की डोर', चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा

Makar Sankranti: इंदौर (Indore) के तीन इमली ब्रिज पर मंगलवार को एक युवक चाइनीज मांझे (Chinese Manjha Accident) की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का गला कटने से वह खून से लथपथ हो गया और उसे तत्काल एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना मकर संक्रांति से पहले चाइनीज मांझे के खतरों को लेकर बढ़ती चिंताओं को फिर उजागर करती है. कि इंदौर में जिन क्षेत्रों को चाइनीज मांझा के साथ पतंग उड़ाने के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील माना गया है, उनमें मुख्य रूप से लिम्बोदी, मूसाखेड़ी, खजराना, महालक्ष्मी नगर, सुखलिया, गौरीनगर, बाणगंगा, तेजाजी नगर और नेमावर रोड शामिल हैं. 

पुलिस का एक्शन जारी

पिछले कुछ दिनों से शहर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें चाइनीज मांझे से लोग घायल हुए हैं. इस पर इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने प्रतिबंधित मांझे की बिक्री करने वालों और इसका उपयोग कर पतंग उड़ाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. मकर संक्रांति के मद्देनज़र पुलिस ने सभी ओवरब्रिज पर निगरानी बढ़ा दी है.
जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस पोस्टर लगा रही है, अनाउंसमेंट कर रही है और बैरिकेडिंग के साथ जिगजैग पैटर्न तैयार किया गया है ताकि वाहन चालकों की गति धीमी हो सके. रावजी बाजार थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि चाइनीज मांझा न केवल कानूनन प्रतिबंधित है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो रहा है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे मांझे का उपयोग न करें और सुरक्षित तरीके से पतंगबाजी का आनंद लें.

Chinese Manjha: उज्जैन में मांझे का शिकार बना मासूम, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ ऐसा हाल

रोको टोको अभियान

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पतंगबाजी के लिए उपयोग में लाया जाने वाला चाइनीज मांझा बिजली आपूर्ति में बड़ा व्यवधान पैदा करता है. इस पर रोक लगाने के लिए बिजली कंपनी ने रोको-टोको अभियान चलाने का फैसला लिया है. 

Advertisement
चाइनीज मांझा, जो कि सामान्य सूती धागे से अलग होता है, विद्युत का सुचालक होने के कारण बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. ट्रांसमिशन लाइनों के संपर्क में आने पर यह न केवल बिजली आपूर्ति में व्यवधान डालता है, बल्कि जान-माल की हानि का कारण भी बन सकता है. जब यह मांझा बिजली के तारों से टकराता है, तो इसमें मौजूद सामग्री के कारण करंट प्रवाहित हो सकता है, जिससे पतंग उड़ाने वाले और आसपास के लोगों को गंभीर खतरा होता है.

रोको-टोको अभियान के तहत, एमपी ट्रांसको ने इंदौर के उन क्षेत्रों को चिन्हित किया है जहां बहुतायत में पतंग उड़ाई जाती हैं. इन संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर, बैनर और पीए सिस्टम के माध्यम से भी लोगों को सचेत और सतर्क किया जाएगा, ताकि जान-माल की हानि रोकी जा सके और उपभोक्ताओं को व्यापक क्षेत्र में बिजली के अनावश्यक लंबे व्यवधान का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़ें : Local Holiday List: 14 जनवरी मकर संक्रांति से लेकर गैस त्रासदी तक; GAD ने भोपाल के स्थानीय अवकाश घोषित किए

Advertisement

यह भी पढ़ें : Corruption: ठेकेदार से साठगांठ कर घटिया निर्माण; प्रभारी प्राचार्य निलंबित, CM हेल्पलाइन में हुई थी शिकायत

यह भी पढ़ें : Shri Mahakal Mahotsav: उज्जैन में श्रीमहाकाल महोत्सव; CM लॉन्च करेंगे यूट्यूब चैनल, शंकर महादेवन की प्रस्तुति

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP स्पेसटेक नीति 2026 को मोहन कैबिनेट की मंजूरी, रोजगार और निवेश के अवसर, 628 करोड़ रुपये का वित्तीय भार