2025 Me Makar Sankranti kab Hai : मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) का पर्व हिंदू धर्म के लिए विशेष महत्व वाला होता है. ये त्योहार (Festival) नए वर्ष (New Year) का पहला हिंदू त्योहार माना जाता है. इसी त्योहार के साथ अन्य त्योहारों की शुरुआत होती है. बता दें, जब सूर्य एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करता है, तो इसे संक्रांति कहते हैं. देश भर में संक्रांति का पर्व अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.
उपवास और पूजा-पाठ का विशेष महत्व (Makar Sankranti Importance)
हिंदू धर्म के अनुसार, जब सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, उसी दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है. इस वर्ष हिंदू पंचांग की मानें तो, मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. संक्रांति के दिन उपवास और पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. साथ किसी किसी पवित्र नदी में स्नान और भी फल दायक होता. वहीं, बच्चे पतंग बाजी का लुत्फ भी इस दौरान खूब उठाते हैं. लोग घरों में खिचड़ी बनाते हैं.
जानें संक्रांति का समय (Makar Sankranti Time)
इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को है. दिन मंगलवार पड़ रहा है. लेकिन अब आपको बता दें कि संक्रांति पर्व का समय क्या है. इस बार संक्रांति पर्व का समय 9 बजे से निर्धारित है. सुबह 9 बजकर 3 मिनट से लेकर 10 बजकर 48 मिनट तक का समय काफी फलदायक है. ये समय महापुण्य काल वाला रहेगा.इस बीच पूजा करना अत्यंत फलदायी मना जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP Assembly Winter Session: पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने दिखाए तेवर, विधानसभा की कार्यवाही 17 तक स्थगित
यहां देखें साल 2025 में कौन सी संक्रांति कब है
14 जनवरी ( मंगलवार) कुंभ संक्रांति-
12 फरवरी (बुधवार) मीन संक्रांति-
14 मार्च (शुक्रवार) मेष संक्रांति-
14 अप्रैल (सोमवार) वृषभ संक्रांति-
15 मई (गुरुवार) मिथुन संक्रांति-
15 जून (रविवार) कर्क संक्रांति-
16 जुलाई (बुधवार) सिंह संक्रांति-
17 अगस्त (रविवार) कन्या संक्रांति-
17 सितंबर (बुधवार) तुला संक्रांति-
17 अक्टूबर (शुक्रवार) वृश्चिक संक्रांति-
16 नवंबर (रविवार)
धनु संक्रांति- 16 दिसंबर 2025(मंगलवार)
ये भी पढ़ें- जमीन से नहीं मिलता कॉल, टंकी पर चढ़कर करते हैं बात ! कावेली गांव की कहानी हैरान करने वाली