MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 कार्यकर्ताओं ने यहां थामा भाजपा का दामन

Madhya Pradesh Conress Workers Left Party: मध्य प्रदेश के बड़वानी में कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यहां एक साथ 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी भाजपा का दामन थाम लिया है. इन लोगों ने पार्टी बदलने के पीछे अपने क्षेत्र में विकास नहीं होना बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के दौरे से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. पानसेमल विधानसभा (Pansemal Assembly) में लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) का थामा दामन लिया है.

भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके गांव में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए थे. कई बार पूर्व कांग्रेस विधायक से शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इससे निराश होकर हम ये फैसला लेने पर मजबूर हुए हैं.

विधायक श्याम बर्डे ने किया स्वागत

भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का पानसेमल स्थित विधायक कार्यालय पर भाजपा विधायक श्याम बर्डे ने स्वागत किया. इस मौके पर विधायक बर्डे ने कहा कि हम भाजपा परिवार में सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हैं. भाजपा सरकार का उद्देश्य हर गांव और हर व्यक्ति के विकास को प्राथमिकता देना है.

ग्रामीणों में भाजपा से बढ़ी उम्मीदें

वहीं, भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत में जो भी सरपंच  बनता है, तो कुछ काम नहीं करते थे. कई बार पूर्व विधायक से भी कह चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के पूर्व विधायक भी हमारी नहीं सुनते थे. ऐसे में हमारे गांव का विकास थम सा गया था. इसी से परेशान होकर आज हमने यह कदम उठाया है. अब हमें उम्मीद है कि भाजपा में शामिल होने के बाद हमारे गांव का विकास होगा.

Advertisement

बड़वानी दौरे पर जीतू पटवारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बड़वानी दौरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन इस घटना ने कांग्रेस के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. इस सामूहिक इस्तीफे से पानसेमल विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो सकती है.

यह भी पढ़ें- क्रूरता की हदें पार! दोनों पैर और मुंह बांधकर मारा, भौंक तक नहीं पाया कुत्ता...तड़प-तड़प कर दे दी जान
 

Advertisement

राजनीतिक समीकरणों पर असर

इस सामूहिक पार्टी बदलने की घटना ने पानसेमल विधानसभा में राजनीतिक समीकरण बदलने का संकेत दिया है. भाजपा को इस कदम से ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- राज्यपाल का काफिला देखना पड़ा भारी, ट्रैफिक जवान ने युवक को बेरहमी से पीटा- Video Viral

Topics mentioned in this article