Drinking Water Crisis: योजनाओं का हाल बेहाल... इस जिले के बैगा बस्ती में पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं! जानें-पूरा मामला

Drinking Water Crisis in MP: शहडोल जिले के गोरतरा गांव के अंडहाई टोला और बैगा बस्ती में आदिवासियों के पास पीने के लिए साफ पानी ही नहीं है... यहां रहने वालों को कई किमी दूर से पानी लाना पड़ता है. तीन साल में पानी के लिए आधी-अधूरी पाइपलाइन बिछी है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Water Crisis in Shahdol: पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को हो रही परेशानी

Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिला मुख्यालय से लगे गोरतरा ग्राम पंचायत के अण्डहाई टोला और बैगा बस्ती (Baiga Colony) में पेयजल संकट (Water Crisis) अपनी चरम पर है. गर्मी आते ही यहां पानी की समस्या गहरा गई है. हैंडपंप से पानी निकलना बंद हो गया है, जल प्रदाय योजना आधी अधूरी पड़ी है, पाइपलाइन भी पूरी नहीं बिछ पाई है. बोर हुआ है, लेकिन तीन साल बाद भी बोर शुरू नहीं हो पाया है, जिसके चलते गर्मी में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

पीने के पानी के लिए लोगों को होती है परेशानी

नल कनेक्शन का काम अधर में लटका

शहडोल जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गोरतरा के अंडहाई टोला और उससे लगी बैगा बस्ती में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से यहां रहने वाले ग्रामीण जूझ रहे हैं. आसपास लगे 2 हैंडपंप अब पानी की जगह हवा उगल रहे हैं. तीन साल पहले ग्राम पंचायत गोरतरा में मुख्यमंत्री जल प्रदाय योजना से घरों में पेयजल के लिए नल कनेक्शन का काम शुरू हुआ, लेकिन यहां आते-आते योजना ने दम तोड़ दिया है. आधी-अधूरी पाइपलाइन और गड्डों में बने चेंबर आधी-अधूरी योजना की कहानी बयां करती है...

Advertisement

हैंडपंप होने के बाद भी लोगों को नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी

सभी प्रयास विफल

पाइपलाइन भी आधी-अधूरी बिछी, बैगा बस्ती में तो पाइपलाइन ही नहीं पहुंची है. पानी के लिए बोर खोदा गया, लेकिन बिजली सप्लाई नहीं होने से बोर तीन साल से हर घरों में पीने के पानी पहुंचाने की योजना पर सवाल उठा रहा है. पाइपलाइन के लिए गड्ढे खोदकर चेंबर बना दिए गए, लेकिन अभी तक घरों में पाइपलाइन नहीं पहुंची है. अब इन खुले गड्ढों में लोग गिर रहे हैं. पानी की परेशानी के लिए लोगों ने सरपंच, सचिव, PHE के अधिकारियों को कहा, CM हेल्प लाइन लगाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

Advertisement

बोर में भी पानी नहीं

एक हैंडपंप, वह भी खस्ता हाल

पास के बैगा बस्ती का हाल और भी खराब है. नलजल योजना के पाइप तक नहीं बिछे हैं. यहां एक हैंडपंप है, वो भी हवा उगल रहा है. देर तक चलाने के बाद बाल्टी दो बाल्टी पानी निकलता है, वो भी पीने लायक नहीं होता है. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से खेतों में बने कुएं से या फिर दूसरे के घरों से पानी ला रहे हैं. ऐसे में पानी पीने के लिए कई बार तरस कर रह जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Sehore News: वन कर्मी ने पहले गायब कर दी लाखों रुपये की तार फेंसिंग, फिर खुद ही दर्ज कराई फर्जी रिपोर्ट... जानें-पूरा मामला

एसडीओ ने कही ये बात

पानी की समस्या को लेकर PHE के एसडीओ का कहना है कि अंडहाई टोला में हैंडपंप की मरम्मत जल्द टीम को भेजकर कराई जाएगी. बोर को चालू करने में ट्रांसफॉर्मर लगाने में वन विभाग की आपत्ति आई है. NOC मिलते ही बोर चालू कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें :- Narmadapuram Murder News: मां को एक गोली देने की बात पड़ गई बहुत महंगी! भाई ने भाई की ले ली जान