RTO में तैनात उप निरीक्षक और आरक्षक को गाली गलौज करना पड़ा भारी, आ गया ये सख्त आदेश

 Anuppur News: अनूपपुर RTO संभागीय उड़नदस्ता में तैनात उप निरीक्षक और आरक्षक का गाली गलौज करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद इन दोनों को लेकर आदेश जारी हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RTO में तैनात उप निरीक्षक और आरक्षक को गाली गलौज करना पड़ा भारी, आ गया ये शख्त आदेश

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के अनूपपुर से रामनगर चेक पोस्ट में बनाए गए वीडियो मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें, वाहन चेकिंग के दौरान रामनगर में वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ गाली गलौच करने वाली आरक्षक ऋतु शुक्ला निलंबित कर दी गई हैं. वहीं, मीनाक्षी गोखले को लाइन अटैच कर दिया गया.

ये वीडियो रामनगर चेक पोस्ट का बताया जा रहा 

मिली जानकारी के अनुसार, एक शख्स द्वारा वीडियो बनाये जाने पर ये दोनों गाली गलौज करने लगी थी. ये वीडियो रामनगर चेक पोस्ट का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई देने वाली RTO इंस्पेक्टर और आरक्षक बताई जा रही हैं. SI मीनाक्षी गोखले और आरक्षक रितु शुक्ला एक शख्स, जो वीडियो बना रहा था, उसे गाली-गलौज कर धमकाते हुए दिख रही हैं. 

तथाकथित पत्रकार बताया था

वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में दोनों पक्षों ने थाना रामनगर में लिखित शिकायत भी की थी. शिकायत में वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा अपने आप को तथाकथित पत्रकार बताया था, जिसमे वह अपने पत्रकारिता के काम से जाने का उल्लेख किया. तभी वीडियो बनाने में यह विवाद हुआ है. वहीं, एसआई मीनाक्षी गोखले द्वारा शिकायत में सरकारी काम में बाधा और गलत-गलत इसारे करने की बात कही गई. 

पहले भी वायरल हो चुके थे, आडियो-वीडियो

गौरतलब हो की कुछ माह पहले RTO के निरीक्षक द्वारा अपने साथ प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से वाहनों को रुकवाने और घंटों खड़ा रखने का एक वीडियो और एक आडियो भी पहले वायरल हुआ था, जिसमे वाहन मालिकों से रेत से भरे हाइवा रास्ते में खड़े कर लेने पर हाइवा वाहन मालिक और निरीक्षक के बीच हो रही बहस करने का भी वीडियो वायरल हुआ था. मामला तूल पकड़ा था. वाहन मालिकों ने शिकायत भी की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- NDTV की खबर का असर, नशे का अड्डा बन चुके स्टेडियम की बदलने लगी सूरत, प्रशासन के अलर्ट होते ही नशेड़ियों में भगदड़

समस्या को डीएम तक पहुंचाई 

वाहन मालिकों ने अपनी समस्या को कलेक्टर अनूपपुर तक पहुंचाई. कलेक्टर द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए खड़ी रेत की गाड़ियों पर वैधानिक कार्रवाई के बाद गंतव्य की तरफ भेजा गया...अब कार्रवाई के बाद आगे क्या होगा. ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, मनीष सिसोदिया नहीं, ऐसे शख्स को बनाएंगे सीएम