अवैध शराब तस्करी के खिलवाफ बड़ा एक्शन, 48 लाख रुपये कीमत की 869 विदेशी शराब पेटियां जब्त

Liquor Smuggling News: सूचना के बाद पुलिस ने ट्रकों की जांच शुरू की, जिसके बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगा और इस दौरान ट्रक का पहिया कीचड़ में फंस गया, जिसके बाद शराब तस्करी का बड़ा गोरखधंधा बेनकाब हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lllegal Liquor Smuggling News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में शराब तस्करी के खिलाफ सतना पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली. जिले के रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने शनिवार को 48 लाख रुपये कीमत की लगभग 869 पेटी अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी ट्रक में पीओपी के बीच छिपा कर बिहार लेकर जाने की तैयारी में थे, तभी रामपुर बाघेलान थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई. सूचना के बाद पुलिस ने ट्रकों की जांच शुरू की, जिसके बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगा और इस दौरान ट्रक का पहिया कीचड़ में फंस गया, जिसके बाद शराब तस्करी का बड़ा गोरखधंधा बेनकाब हो गया.

869 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की. टीम में मनकहरी चौकी प्रभारी सउनि राजेन्द्र तिवारी, छिबौरा चौकी प्रभारी प्रेम शंकर द्विवेदी और रामवन चौकी प्रभारी सउनि राम सजीवन तिवारी समेत कई जवान शामिल किए गए. इस दौरान पुलिस ने शनिवार को रामवन मोड़ के मन्नत ढाबा के पास नाकाबंदी कर ट्रकों की जांच शुरू की. इसी दौरान सतना की ओर से आ रहा ट्रक संख्या यूपी 67 टी 3771 पुलिस को देखकर वापस मोड़ने लगा. शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया. हालांकि, बरसात की वजह से ट्रक फंस गया, जिसके बाद उसे थाने लाकर जांच की गई. गिनती करने पर ट्रक से 869 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसमें 490 पेटी रॉयल चैलेंज और 379 पेटी मैगडावेल ब्रांड की शराब शामिल है.

यह भी पढ़ें- 500-500 रुपये के नोटों से भरे गुजरात जा रही दो स्कॉर्पियो जब्त, रायपुर से सूरत जा रही थी गाड़ियां

Advertisement

दो आरोपी गिरफ्तार

इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 48 लाख रुपये कीमत की शराब और 30 लाख रुपये का ट्रक जब्त कर लिया है. इस दौरान आरोपी रमेश कुमार (23) पुत्र हरजीराम निवासी राणेरी थाना सिणधरी, जिला बाड़मेर (राजस्थान) और भीयाराम (19) पुत्र विश्राराम निवासी सरन चिमनजी थाना सदर बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने लाडली बहनों से कहा- कांग्रेसी आएं तो ये सवाल पूछना... अशोकनगर से हुईं ये घोषणाएं

Advertisement