Maithili Thakur Exclusive Interview :बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2025) की घोषणा होते ही प्रदेश की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अब चर्चाओं का केंद्र बनी हैं लोकप्रिय लोकगायिका और भजन गायन से देशभर में पहचान बना चुकीं मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur). भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं ने हाल ही में उनसे मुलाकात की है, जिसके बाद उनके भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें जोरों पर हैं. मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हुई हैं. साल 2011 में महज 11 वर्ष की उम्र में मैथिली ने गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई और तब से वह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं.
मैथिली के मन में क्या है?
जबलपुर के नर्मदा महोत्सव में भजन प्रस्तुति देने पहुंचीं मैथिली ठाकुर ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत में कहा कि, “एक समय बिहार में जीवन बहुत मुश्किल था. परिस्थितियों ने हमें मजबूर किया कि हम बिहार छोड़कर दिल्ली चले जाएं. अगर मैं राजनीति में आती हूं, तो मेरी कोशिश यही होगी कि अब किसी को बिहार से पलायन न करना पड़े.”
पसंद के विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बारे में पूछे जाने पर मैथिली ने कहा, ‘‘इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मैं अपने गांव के क्षेत्र जाना चाहूंगी क्योंकि वहां से एक अलग जुड़ाव है.'' उन्होंने कहा, ‘‘वहां से शुरू हो तो मुझे सीखने का भी मौका मिलेगा. लोगों से मिलना-जुलना, लोगों से बातें करना... मुझे ज्यादा समझ में आएगा अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करूं तो.''
बिहार विधानसभा के चुनाव से ही जुड़े एक अन्य सवाल पर मैथिली ने कहा कि वह देश के विकास के लिए, हरसंभव योगदान देने को तैयार हैं. मैथिली के पिता रमेश ठाकुर ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एक दौर ऐसा आया था जब बिहार में जातिगत राजनीति इतनी हावी हो गई थी कि हमें अपनी जमीन, घर और पहचान सब कुछ छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा. अगर मेरी बेटी को टिकट मिलता है, तो पूरा परिवार उसके साथ खड़ा रहेगा.”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मैथिली ठाकुर का भाजपा में शामिल होना पार्टी को मिथिलांचल और युवा मतदाताओं के बीच एक नई ऊर्जा दे सकता है. हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से इस मुलाकात या टिकट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : Rajat Patidar: दिवाली से पहले रजत पाटीदार को मिला बड़ा गिफ्ट, सभी फॉर्मेट में मिली मध्य प्रदेश की कमान
यह भी पढ़ें : MP Politics: क्या रुस्तम सिंह की होगी 'घर वापसी'? RSS के कार्यक्रम में शामिल, BSP से BJP में आने के संकेत
यह भी पढ़ें : Bhavantar Yojana: भावांतर योजना में अभी तक MP के इतने किसानों ने कराया पंजीयन, ऐसी है जिलों की स्थिति