पति पर नवविवाहिता को जलाने आरोप, एक दिन पहले सिंदूर पीकर महिला ने की थी जान देने की कोशिश, 5 माह पहले हुआ था दोनों का विवाह

Maihar News: पति गुलशन के मुताबिक, दो दिन पहले महिला ने सिंदूर घोलकर पी लिया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के बाद जब छुट्टी हुई तो उसने अपने आपको आग के हवाले कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के मैहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर अपनी नवविवाहिता पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. गंभीर हालत में महिला को असपताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल महिला का इलाज सिविल अस्पताल मैहर में चल रहा है. महिला ने एक दिन पहले सिंदूर पीकर जान देने की कोशिश की थी. मामला मैहर जिले के इचौल का है.

आरोप है कि चांदनी के पति गुलशन बंसल ने कमरे के अंदर कैरोसीन डालकर जिंदा जला दिया. फिलहाल पुलिस प्रकरण कायम कर मामले की जांच विवेचना कर रही है. 

5 माह पहले हुआ था दोनों का विवाह

जानकारी के अनुसार, गुलशन और चांदनी का विवाह करीब 5 माह पहले हुआ था. पिछले एक महीने से वह अपने ससुराल में रह रही थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. महिला ने अपने बयान में पति के द्वारा जिंदा जलाए जाने की बात कही है. वहीं महिला के पति गुलशन का कहना है कि उसे यह नहीं मालूम कि आग कैसे लगी?

गुलशन ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वो घर पर था और अपने कमरे में सो रहा था. आग लगने से जब उसे आंच लगी तब नींद खुली. शोर मचाकर घर-परिवार के सदस्यों को बुलाया और फिर आग बुझाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया.

Advertisement

गुलशन के मुताबिक, दो दिन पहले उसने घर में सिंदूर घोलकर पी लिया था, जिसके बाद हास्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था. यहां इलाज के बाद जब छुट्टी हुई तो उसने अपने आपको आग के हवाले कर लिया.

80 फीसदी जला शरीर

घटना के बाद महिला की हालत बेहद गंभीर है. चिकित्सकों के मुताबिक उसका शरीर लगभग 80 फीसदी जल चुका है फिलहाल इलाज चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ind vs SA Traffic Advisory: भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, रायपुर स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शक इन रूट का करें इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: जतारा से अशोकनगर तक चर्चे... जहां पोस्टिंग वहां दिखाया कमाल, सादगी इतनी कि सिंधिया भी कायल, जानें इस युवा IAS अफसर की प्रेरणादायक कहानी

Advertisement
Topics mentioned in this article