Maihar News: सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, हाइवा को किया आग के हवाले... जानें-पूरा मामला 

Maihar Road Accident News: मैहर जिले के बर्रेह गांव में कार और हाइवा की टक्कर में दो घायल हो गए थे और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. देर रात ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हाइवा में आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रामीणों ने सड़क हादसे के बाद हाइवा में लगाई आग

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के बर्रेह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. कार और हाइवा की सीधी टक्कर में दो लोग घायल हो गए. हादसा रात लगभग 12 बजे की बताई गई. घायलों को तत्काल डायल 100 की मदद से अमरपाटन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक गंभीर घायल को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है.

सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों के फूटा गुस्सा

ग्रामीणों ने किया बवाल

हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला है. नाराज लोगों ने हादसे के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हाइवा में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंच सका था. ऐसे में टीआई केपी त्रिपाठी और उनकी टीम ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हाइवा पूरी तरह जल चुका था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Viral Video: छतरपुर जिला अस्पताल में 77 साल के बुजुर्ग मरीज को पटककर मारा और घसीटा, वीडियो बनता देख भाग निकले डॉक्टर

Advertisement

एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

रात की गश्त पर निकले मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल भी घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Sehore Fire: सीहोर की जेपी मार्केट में लगी भीषण आग, 4 दुकानें जलीं, 8 करोड़ से अधिक का नुकसान

Topics mentioned in this article