MP: खतरा देख SDM ने खदेड़ा, थोड़ी देर के बाद सेल्फी के चक्कर में हो गया इतना बड़ा हादसा 

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर में झरने के किनारे सेल्फी लेना तीन युवकों को बहुत भारी पड़ गया. पैर फिसलने से तीन युवा बह गए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मैहर जिले में हुई जोरदार बारिश से सभी जलाशयों का जल स्तर बढ़ गया है. इस दौरान अमरपाटन थाना क्षेत्र के झझौआ झरना में सेल्फी लेने के चक्कर में तीन युवक तेज बहाव में बह गए. झरने से एक युवक का शव बरामद पहले कर लिया गया. उसके बाद SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर दूसरे शव को भी बरामद कर लिया है. वहीं तीसरा सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा. अमरपाटन के SDOP  ने बताया कि घटना की खबर मिलने के साथ ही तहसीलदार , थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

SDM ने लोगों को खदेड़ा था 

रविवार की दोपहर को SDM आरती यादव ने झझौआ झरने का दौरा किया था. इस दौरान अधिकारियों ने झरने में नहा रहे लोगों को खदेड़ दिया था. इसके बाद भी युवकों की टोली अधिकारियों के लौटते ही नहाने पहुंच गई. तीन लोग सेल्फी लेने लगे.

इसी दौरान विजय उर्फ बिज्जू का पैर फिसल गया. उसे बचाने के लिए दो अन्य भी बह गए. जिसमें से शाहिल कुशवाहा लापता हो गया. जबकि तीसरा सुरक्षित निकल आया.

जानलेवा साबित हुई मनमानी

झरने में तेज बहाव को देखते हुए SDM आरती यादव ने स्थानीय लोगों को दोपहर में समझाकर दूर रहने की हियादत दी थी. हालांकि इसके बाद भी दूसरे छोर से लोग पहुंच गए. बताया जाता है कि सतना से तीन युवक झरना में नहाने पहुंचे थे. तीनों उस छोर से झरने में उतरे जहां पर अधिकारियों के आने का डर न हो. हालांकि उनका यह कदम बेहद खतरनाक साबित हुआ.

ये भी पढ़ें Friendship Day पर जब बाल सखा के घर अचानक पहुंच गए CM मोहन, जानें फिर क्या हुआ

देर रात मिला दूसरा शव

झझौआ झरना अमरपाटन के कठहा गांव में है. जहां पर सतना से तीन युवक पहुंचे थे. जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया था और मृतक की पहचान बिज्जू कुशवाहा नई बस्ती सतना का है. जबकि शाहिल नाम का युवक लापता था जिसका शव देर रात SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद कर लिया है. वहीं राजा कुशवाहा सुरक्षित है. SDRF की टीम ने टॉर्च की रोशनी से रात भर युवक की तलाश की. जिसके बाद लापता युवक का शव देर रात बरामद किया गया.  

Advertisement

ये भी पढ़ें DGP extension: अशोक जुनेजा को केंद्र से 6 महीने का मिला एक्सटेंशन, सरकारों के ऐसे बने करीबी


 

Topics mentioned in this article