प्रिंसिपल बना खलनायक! छात्रा को इतना पीटा कि हो गई बेहोश, हाथ भी फ्रैक्चर

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में पीएमश्री कन्या स्कूल रामनगर में प्रिंसिपल ने चार छात्राओं को बेरहमी से पीटा. इस Maihar School Incident में एक छात्रा बेहोश हो गई और दूसरी का हाथ फ्रैक्चर हो गया. छात्राओं ने पहले Principal Assault की शिकायत भी की थी. अब प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Student Beaten by Principal in Maihar: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शिक्षा का मंदिर उस वक्त शर्मसार हो गया जब एक स्कूल के प्रिंसिपल ने चार छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना पीएमश्री शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल रामनगर की है, जहां छात्राओं को इतना पीटा कि वे बेहोश हो गईं. उनमें से एक छात्रा का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अनामिका सिंह तत्काल मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की.

बीमार छात्रा को संभाल रहीं सहेलियां

जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की छात्रा पल्लवी पटेल की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसके जबड़े लॉक हो गए और वह गिर पड़ी. सहपाठी छात्राएं उसे संभालने की कोशिश कर रही थीं. तभी स्कूल के प्राचार्य संतोष पटेल वहां पहुंचे और बिना किसी वजह के छात्राओं को डांटने लगे. कुछ ही देर में उन्होंने चारों छात्राओं की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पल्लवी पटेल, निराला पटेल, साधना पटेल और एक अन्य छात्रा घायल हो गईं. साधना के हाथ में गंभीर चोट आने से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

प्रिंसिपल ने शिकायत का लिया बदला  

घटना के पीछे की वजह और भी चौंकाने वाली बताई जा रही है. कुछ दिन पहले इन छात्राओं ने प्राचार्य संतोष पटेल की शिकायत संकुल प्राचार्य से की थी. शिकायत में कहा गया था कि प्राचार्य अकसर कस्तूरबा गांधी छात्रावास में जाकर छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हैं. बताया जा रहा है कि इस शिकायत के बाद से ही प्राचार्य नाराज चल रहे थे और गुस्से में उन्होंने छात्राओं से बदला लेने के लिए यह हरकत की.

तहसीलदार और पुलिस ने की जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अनामिका सिंह और थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी स्कूल पहुंचे. तहसीलदार ने घायल छात्राओं से बात कर उनका बयान दर्ज किया. छात्राओं ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भोपाल जैसी घटना! गश्त के दौरान पुलिस ने युवक को पीटा; गंभीर घायल

अभिभावकों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि जिस स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है, वहीं अगर प्रिंसिपल ही हिंसा पर उतर आए तो छात्राओं का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा? लोगों ने मांग की है कि दोषी प्राचार्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी छात्रा के साथ ऐसा व्यवहार न दोहराया जाए. यह घटना स्कूलों में अनुशासन और जिम्मेदारी के मायने पर बड़ा सवाल खड़ा करती है.

ये भी पढ़ें- Bhopal Vidisha Highway: 20 फीट गहरे गड्ढे में तब्दील हुई सड़क; रेलवे ट्रैक के पास हुआ हादसा

Advertisement