मोबाइल चालू करते ही सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग से दरिंदगी कर मैहर के जंगल में छिपे थे सभी

मैहर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो जंगल में छिपकर फरारी काट रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मैहर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रामनगर थाना क्षेत्र के जंगल में छिपकर फरारी काट रहे थे. पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही मैहर पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपी बाइक से रामनगर की ओर गए हैं. इसके बाद रामनगर थाना पुलिस के सहयोग से जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान जंगल में छिपे एक आरोपी ने किसी परिचित से संपर्क करने के लिए मोबाइल फोन चालू किया, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई.

लोकेशन मिलते ही दबोचा

लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम ने सोमवार को जंगल में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विमलेश कोल निवासी वंशीपुर, अजय कोल और मनीष कोल दोनों निवासी भरौली के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि विमलेश कोल शातिर अपराधी है और इससे पहले नादन देहात थाना क्षेत्र में हुई लूट की एक घटना में जेल जा चुका है.

आपत्तिजनक वीडियो भी मिला

पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जांच के दौरान एक मोबाइल फोन में घटना से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुआ है. हालांकि, आरोपियों द्वारा अधिकांश फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए गए थे, जिन्हें रिकवर करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

Advertisement

17 दिसंबर की शाम हुई थी वारदात

पुलिस जांच में सामने आया है कि 17 दिसंबर की देर शाम अमरपाटन रोड स्थित पहाड़ी गांव से लगे जंगल में यह घटना हुई. आरोपी नशा करने के उद्देश्य से जंगल की ओर गए थे. इसी दौरान वापस हाईवे की ओर लौटते समय उन्होंने सुनसान स्थान पर किशोरी और उसके दो दोस्तों को रोक लिया. आरोपियों ने किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि उसके साथ मौजूद दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई.

आरोपियों ने पीड़िता और उसके दोस्तों के मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें धमकाया कि यदि घटना की जानकारी किसी को दी तो वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे. पुलिस ने बताया कि किशोरी घर से सब्जी लेने निकली थी. रास्ते में उसके परिचित युवक लालू और सूरज मिले, जो उसे गांव से लगे जंगल क्षेत्र में स्थित मंदिर की ओर ले गए थे.

Advertisement

घटनास्थल पर जुटाए गए साक्ष्य

पुलिस टीम आरोपियों को लेकर पहाड़ी इलाके में स्थित घटनास्थल पर पहुंची, जहां घटनाक्रम का पुनर्निर्माण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए. मेडिकल जांच और अन्य कानूनी प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. मामले में पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है.

Topics mentioned in this article