Ride Without Helmet: आज पुलिसवाले भी नपेंगे, बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले तो कटेगा चालान

Maihar Police: मैहर पुलिस आज शहर में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई करेगी. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने सड़क सुरक्षा के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालान काटने का निर्देश जारी किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CHALLAN ISSUED AGAINST POLICE FOR NOT WEARING HELMET DURING BIKE RIDE, MAIHAR, MP

Traffic Rule For Policemen: मैहर जिले में आज पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी बिना हेलेमट बाइक चलाने पर चालान कटेगा. दरअसल, मैहर पुलिस ने शहर में सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए सोमवार से पुलिसकर्मियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की है और बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मियों का भी चालान काटेगी. 

मैहर पुलिस आज शहर में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई करेगी. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने सड़क सुरक्षा के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालान काटने का निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण

एसपी बोले, सकारात्मक संदेश देने के लिए जरूरी है कि पुलिसकर्मी भी नियमों का पालन करें

एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें. उन्होंने कहा कि जनता में सकारात्मक संदेश देने के लिए आवश्यक है कि पुलिसकर्मी स्वयं नियमों का पालन करें, ताकि लोग भी प्रेरित हों.

कोई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट वाहन चलाते पाया गया तो उसके विरुद्ध चालान काटा जाएगा

पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट वाहन चलाते पाया गया तो उसके विरुद्ध चालान काटा जाएगा. इतना ही नहीं, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी पुलिस कर्मी का तीन बार चालान काटा गया तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-नदी की लहरों में समा सकता है यहां देश का भविष्य, हर दिन जान हथेली पर लेकर जाते हैं स्कूल

एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हेलमेट ट्रैफिक नियम को लेकर सभी थानों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने अधीनस्थों को नियमों की जानकारी दें और सुनिश्चित करें कि सभी पुलिस कर्मी हेलमेट पहनकर ही ड्यूटी पर या निजी कार्य से वाहन चलाएं.

बिना हेलमेट पुलिस कर्मियों के लिए एसपी के नए आदेश का जनसामान्य ने स्वागत किया

गौरतलब है बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए एसपी के नए आदेश का जनसामान्य ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि जब कानून लागू करने वाले स्वयं अनुशासन में रहेंगे, तो सड़क सुरक्षा को लेकर आम लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि पुलिस कर्मी ट्रैफिक नियमों का खुद पालन नहीं करते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-MP में निःशुल्क राशन सूची से हटाए गए 425 परिवार, जानिए कितनी वार्षिक आय को मिलेगा Free Ration?