Maihar News: कचरा प्लांट की जगह बनेगा नया हॉस्पिटल, मैहर में डिप्टी सीएम ने देखी प्रोजेक्ट साइट

Maihar District Hospital: एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मैहर जिले के प्रवास के दौरान बनने वाले जिला अस्पताल के भवन के लिए उपयुक्त स्थल का निरीक्षण किया. इसके पहले सर्किट हाउस मैहर में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड और निर्माण एजेंसी के अधिकारियो के साथ बैठक की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maihar News: नए जिला अस्पताल का स्थान फाइनल

Maihar News: नया जिला बनने के बाद मैहर (Maihar) में जिला स्तरीय सुविधाओं को लाने की पहल शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में यहां नए जिला अस्पताल (New District Hospital) की नींव रखने की तैयारी चल रही है. गुरुवार को मैहर पहुंचे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM Rajendra Shukla) ने जिले वासियों को यह सौगात देने की अधिकृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि मैहर के कचरा प्लांट को शिफ्ट कर नया जिला अस्पताल बनाया जाएगा. मैहर सिविल अस्पताल का उन्नयन करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपए मंजूर किए थे. लेकिन स्थान की कमी को देखते हुए स्थानीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के द्वारा नए स्थल पर निर्माण की मांग की जा रही थी. विधायक के आग्रह पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला गुरुवार को मैहर पहुंचे. मां शारदा के दर्शन करने के पश्चात उन्होंने अस्पताल के नए स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही नई जगह के उपयुक्त होने पर सहमति जताई.

मैहर और अमरपाटन के बीच होगा कचरा प्लांट

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि नए जिला अस्पताल का निर्माण कचरा प्लांट में किया जाएगा. जिसके चलते इस प्लांट को मैहर और अमरपाटन के बीच शिफ्ट किया जाएगा. प्लांट को कब तक शिफ्ट किया जाएगा और अस्पताल का भूमिपूजन कब होगा अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

सिविल अस्पताल पर है पूरी आबादी का बोझ

मैहर के सिविल अस्पताल पर जिले की आबादी का बोझ है. स्थान की कमी और कर्मचारियों की कम पदस्थापना के चलते तमाम मरीजों को सतना जिला अस्पताल या फिर मेडिकल कॉलेज पर निर्भर रहना पड़ता है. यहां पर न केवल भवन का निर्माण महत्वपूर्ण होगा बल्कि डॉ की संख्या और स्टॉफ भी मंजूर किए जाने की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें : Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP बनेगा देश का डेयरी कैपिटल! NDDB का मिला साथ, CM मोहन यादव ने कहा-सांची ब्रांड बन जएगा और मजबूत

यह भी पढ़ें : Rose Farming: गुलाब की खेती से महक रहा है इस किसान का जीवन, कमाई बढ़ी, अब यहां तक हो रही सप्लाई

Advertisement

यह भी पढ़ें : Satna Airport: खत्म हुआ इंतजार, सतना एयरपोर्ट तैयार, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से कर सकेंगे हवाई सफर