Video: गेंद की तरह लुढ़कते बच्चे के ऊपर से गुजर गया ऑटो, फिर हुआ ये कि फटी रह गई सबकी आंखें                        

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है.यहां एक बच्चे के ऊपर से ऑटो निकल गया.इसके बाद हुआ ऐसा कि देखने वालों के पैरों तले ही ज़मीन खिसक गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मां शारदा धाम मैहर में दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. मां के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे परिवार को एक ऑटो ने अपनी चपेट में ले लिया.ऑटो गेंद की तरह लुढ़कते हुए एक बच्चे के सिर से गुजर गया. इसे मां शारदा का चमत्कार और बच्चे की खुशकिस्मती ही कहेंगे कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हर कोई बस यही कह रहा है 'जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय.'   

ऐसे हुआ हादसा 

दरअसल मैहर के देवी जी रोड़ पुलघटा के पास परिवार के साथ मां शारदा के दर्शन करने के बाद वापस रेल्वे स्टेशन पैदल जा रहा बच्चा हादसे का शिकार हो गया. अपने परिवार के साथ बच्चा पैदल रेल्वे स्टेशन जा रहा था, तभी उसके पैर के जूते की लेस खुल गई .

उसी दौरान वह सड़क के किनारे बैठकर उसे ठीक कर रहा था. तभी पीछे से तेज रफ़्तार से एक ऑटो आया और पलटनी खाते हुए उसके ऊपर से गुजर गया. इस घटना को देखने वालों के होश उड़ गए. हालांकि घटना मे बच्चे का बाल भी बांका नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर से ED को मिले सबूत, खुलासा कर ये बताया

घायलों को ले गए अस्पताल 

लेकिन ऑटो में सवार यात्रियों को चोट आ गई. इस घटना में घायल हुए लोगों को आनन -फानन में ग्रामीण सिविल अस्पताल मैहर लेकर गए.जहां दो को जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है.ये पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ से आंध्रा जाने वाली इस ट्रेन का समय बदला, यात्रा के पहले यहां देखें नया शेड्यूल

Topics mentioned in this article