MP में एंबुलेंस के अंदर खुल गई गुटखा-तंबाकू की दुकान! स्वास्थ्य सेवा के नाम पर हो रही खुलेआम गड़बड़ी

MP News: मैहर की एंबुलेंस में तंबाकू-गुटखा की दुकान चलाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gutkha-Tobacco shop opened in the ambulance:जहां एम्बुलेंस का उपयोग मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाना चाहिए, वहीं मध्य प्रदेश में सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए एंबुलेंस को बड़ा मजाक बना दिया गया है.  कभी फल सब्जी की सप्लाई करते एंबुलेंस कर्मी पकड़े जाते हैं तो कहीं कामों में उपयोग करते. अब तो मैहर में एक बार फिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तो एक एम्बुलेंस में गुटखा, तम्बाकू और सिगरेट की दुकान ही खोल दी है. एम्बुलेंस की आड़ में यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने आंख मूंद रखी थी.

लोगों में नाराजगी

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस एम्बुलेंस का उपयोग आपातकालीन स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए होना चाहिए, उसी में अब नशे के सामानों की बिक्री हो रही है. वाहन में बाकायदा गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट और बीड़ी के पैकेट सजे हुए देखे गए. चौंकाने वाली बात यह है कि यह एम्बुलेंस किसी सरकारी अस्पताल की प्रतीत होती है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग का लोगो भी साफ दिखाई देता है.

Advertisement

वायरल हुआ वीडियो

मौके पर मौजूद कुछ युवाओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब सवाल उठता है कि क्या स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में यह सब हो रहा है, या फिर कुछ लोगों की मिलीभगत से एम्बुलेंस को अवैध दुकान में तब्दील कर दिया गया है?

Advertisement

प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में

इस पूरे मामले पर अभी तक न तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई बयान आया है और न ही स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया है.  इससे साफ जाहिर होता है कि या तो अधिकारियों को जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर मामले को नजरअंदाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि प्राइवेट एम्बुलेंस बता कर पल्ला झाड़ा जा रहा है.

Advertisement

जनता की मांग: हो सख्त कार्रवाई

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत पहले ही खराब है, ऐसे में एम्बुलेंस जैसी जरूरी सेवा का दुरुपयोग बेहद शर्मनाक और आपराधिक है. NDTV ने भी इस मामले में अफसरों से बात करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

ये भी पढ़ें गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने दिए मानवाधिकार आयोग को जांच के आदेश

Topics mentioned in this article