गणतंत्र दिवस पर MP के सरकारी स्कूल से आई शर्मनाक तस्वीर, बच्चों को थाली नहीं- किताब के पन्नों पर परोसा मिड-डे मील

Maihar Government High School Bhatigwana: मैहर के शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा में गणतंत्र दिवस के दिन बच्चों को किताब के पन्नों पर खाना दिया गया. स्कूल की तरफ से न थाली मंगवाए गए...न ही पत्तल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Republic Day, Mid-day meal: मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. हालांकि इस बीच एक वीडियो सामने आया, जिस पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के मैहर जिले के शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा (Government High School Bhatigwana) में गणतंत्र दिवस के दिन विशेष भोज (मिड-डे मील) का आयोजन किया गया है, लेकिन मिड डे मील के नाम पर बच्चों के साथ जो व्यवहार किया गया, वो हैरान करने वाला था. बच्चों को खाना खाने के लिए थाली या पत्तल नहीं, बल्कि रद्दी कॉपी और किताबों के पन्नों पर भोजन परोसा गया...

कागज पर भोजन करते हुए बच्चों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चों को मिड डे मील थाली में नहीं, बल्कि कागज पर परोसा गया है.

पन्नों पर परोसा गया भोजन

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को विद्यालय में विशेष भोज का आयोजन किया गया था, लेकिन आवश्यक व्यवस्थाएं न होने के कारण बच्चों को किताबों के पन्ने फाड़कर उन्हीं पर भोजन परोसा गया. यह न केवल स्वच्छता के मानकों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के अधिकारों का भी सीधा हनन माना जा रहा है. कागज पर भोजन परोसने की यह घटना से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement

कहां गया थाली खरीदने का पैसा

विद्यालय के हेडमास्टर और मिड डे मील संचालन से जुड़े स्वयं सहायता समूह की लापरवाही के चलते यह असहज और शर्मनाक स्थिति बनी. हैरानी की बात यह है कि हाल ही में शासन द्वारा छात्र संख्या के अनुपात में थाली खरीदने के लिए राशि भी जारी की गई थी, इसके बावजूद बच्चों को थाली उपलब्ध नहीं कराई गई. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर बच्चों की थाली कहां है? क्या उस राशि का बंदरबांट कर लिया गया?

क्या होगी कार्रवाई?

गणतंत्र दिवस जैसे अवसर पर जहां बच्चों को सम्मान और बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं. वहीं इस घटना ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है. वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: हत्या के दोषी ने जेल से की पोस्ट ग्रेजुएशन, साथी कैदियों को भी पढ़ाया, माफ हो गई उम्रकैद की सजा, 9 कैदी के साथ रिहा

Topics mentioned in this article