MP: सिक्सर मारने के चक्कर में लुढ़क गए पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, Video Viral 

MP News: मैहर में एक खेल प्रतियोगिता में सिक्सर मारने के चक्कर में पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल लुढ़क गए. इनका Video खूब वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर में क्रिकेट के मंडल स्तरीय मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पूर्व मंत्री यूं तो मुकाबले की शुरुआत करने के लिए गेंद को सिक्स लगाने की कोशिश कर रहे थे,लेकिन उनका खुद का संतुलन बिगड़ गया वे गेंद की तरह लुढ़क गए. 

मंडल स्तरीय मैच का हुआ आयोजन

यह पूरा वाक्या रामनगर के मंडल स्तरीय मैच में हुआ. पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल बल्ले को जोर से घूमाते हुए खुद संभल नहीं पाए और वह धड़ाम से जमीन पर गिर गए,लेकिन राहत की बात है कि पूर्व मंत्री बाल बाल बच गए. मैहर जिले में यह मामला सामने आने के बाद तमाम प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement

बताया जा रहा है कि बीजेपी के मंडल स्तरीय मैच में भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री रामनगर के नौगाव नंबर चार में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

Advertisement
मैच में बतौर अतिथि मैहर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने और भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और अमरपाटन के पूर्व विधायक रामखेलावन पटेल शामिल हुए. इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री क्रिकेट मैदान पर उतरे.

जिला अध्यक्ष में बॉलिंग संभाली तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल ने बल्ला लेकर स्ट्राइक लेने पहुंच गए. इसी दौरान क्रिकेट मैच शुरू हुआ और भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने ने बॉलिंग की. बॉल को जोर से मारते समय अचानक पूर्व मंत्री का बैलेंस बिगड़ गया और बल्ला लेकर जमीन में लुढक गए. कुछ समय के लिए लोगों की हंसी बंद नहीं हुई. क्रिकेट मैदान में मौजूद लोगों द्वारा उन्हें उठाया. फिलहाल पूर्व मंत्री सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें बस्तर में 20 दिनों से मोर्चरी में रखा है पादरी का शव, गांव वालों ने दफनाने से रोका, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये फैसला

ये भी पढ़ें चुनावी रण में आमने-सामने हुए भाई! BJP ने रजनीश पर खेला दांव, कांग्रेस का भरोसा रविश, मुकाबला बेहद रोचक 


 

Topics mentioned in this article