MP DAP Fertilizer Crisis : मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत बनी हुई है. मैहर जिला प्रशासन नाकाम रहा. मंगलवार को किसानों की नाराजगी का सबब बन गया. नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे क्रमांक 30 को जाम कर दिया. अमरपाटन ब्लॉक के परसवाही के समीप किसान सड़क पर उतार आए, जिससे दोनों तरफ लगभग एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई. किसानों को खेती बोने के लिए इन दिनों डीएपी खाद की जरूरत है.
खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं
इसमें 18:46 खाद की मांग की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा इस खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं की गई, जिससे किसानों को आधी डीएपी और आधी एनपीके दी जा रही है. इसी वजह से ही किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. किसानों की नाराजगी के बाद भी जिला प्रशासन कोई सुधार नहीं कर रहा, जिससे हर रोज किसानों का हंगामा और आश्वासन का सिलसिला चल रहा है.
महिलाएं भी धरने पर बैठी
खाद लेने के लिए इन दिनों किसान अपने परिवार के साथ खाद विक्रय केन्द्रों तक पहुंचता है. टोकन बांटने के बाद भी तमाम किसानों को खाद नहीं मिल पाती. मंगलवार को परसवाही स्थित केंद्र में महिलाएं भी खाद की कतार में खड़ी थीं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली, जिसके बाद नाराज होकर हाईवे में बैठ गईं. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
ये भी पढ़ें- बहादुरी को सलाम: युवक ने सियार से भिड़कर बचाई 6 साल के मासूम की जान, ...हो रही तारीफ
एसडीएम ने खुलवाया जाम
परसवाही गांव में जाम लगाए जाने की जानकारी जैसे ही अमरपाटन एसडीएम आरती यादव को लगी, वैसे ही एसडीएम आरती यादव मौके पर पहुंची और किसानों को समझाइश देकर जाम को खुलवाया. केंद्र पर बैठकर खुद ही खाद बटवाने लगी.
ये भी पढ़ें- इस बड़ी कंपनी के CEO साथ सात फेरे लेंगी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, जानें कौन हैं वेंकटा दत्ता