Maihar Crime News: मध्य प्रदेश के मैहर से अपराध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में दोस्त को बुलाकर शराब पार्टी करने के दौरान दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद मेजबान दोस्त की गर्दन में मेहमान ने खंजर भोंक दिया. एक के बाद एक तीन वार गर्दन में किए जिससे वह अचेत होकर गिर गया. जब तक झगड़े की आवाज सुनकर पत्नी बाहर आई तक तक आरोपी घटना स्थल में ही चाकू और अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. वहीं आरोपी के खिलाफ ताला थाने में BNS की धारा 332 (B),333,109(1) के तहत मामला हुआ दर्ज आरोपी की तलाश में कई थानों की पुलिस लगी है.
क्या है मामला?
मामला मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र के बिगौड़ी गांव का है, जहां पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे वारदात को अंजाम दिया गया. जान बचाने की जद्दोजहद में परिवार के लोग उसे रीवा अस्पताल लेकर गए जहां देखने के साथ ही मृत घोषित कर दिया गया.
जिस वक्त यह घटना हुई मृतक की पत्नी घर के अंदर रहकर भोजन बना रही थी. जब वह बाहर निकली तब तक आरोपी वहां से चंपत हो चुका था. आनन-फानन में पडोसियों को बुलाया इसके बाद उसे अस्पताल रीवा ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पंचनामा और पीएम की कार्रवाई की गई और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं केस डायरी ताला थाना पुलिस को भेजी गई है.
गले में मिले चोट के निशान
बताया गया कि आरोपी ने युवक के गले में चाकू से तीन वार किए. जिसके निशान गले में पाए गए हैं. फिलहाल चाकू के हमले से घायल युवक की मौत के बाद सूचना ताला थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से इलाके में काफी तनाव देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : MP में पाया गया दुर्लभ स्याहगोश; Caracal लिये सुरक्षित स्थान बना ये वन्यजीव अभ्यारण्य
यह भी पढ़ें : MP Honey Trap Case: कमलनाथ और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने खारिज कर दी ये याचिका
यह भी पढ़ें : Voters List पर बवाल! बिहार के बाद MP की मतदाता सूची में उठे सवाल; एक ही पते पर 50 से ज्यादा वोटर्स
यह भी पढ़ें : MP Growth Conclave: इंदौर में रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद, शहरी विकास का ब्लूप्रिंट और फ्यूचर प्लान