खंडवा में कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री के बेटे को महाराष्ट्र पुलिस ने क्यों उठाया? जानिए पूरा मामला

खंडवा में कांग्रेस के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री के बेटे और कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट को महाराष्ट्र पुलिस ने कस्टडी में लेकर गिरफ्तार कर लिया. उन पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी धुलिया जिले की सिरपुर तालुका पुलिस ने की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट को कस्टडी में ले लिया. यशवंत सिलावट पूर्व मंत्री के बेटे बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, सिलावट कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इसी दौरान स्थानीय पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया. इसके बाद कोतवाली थाना खंडवा में कुछ देर पूछताछ की गई, फिर उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर महाराष्ट्र ले जाया गया.

मामला महाराष्ट्र के धुलिया जिले की सिरपुर तालुका से जुड़ा है. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, यशवंत सिलावट के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. यह घटना करीब एक साल पुरानी है, जब उन्होंने कथित तौर पर एक व्यक्ति पर गोली चलाई थी. गोली लगने से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किए गए. इस दौरान यशवंत सिलावट ने जिला न्यायालय धुलिया से लेकर हाईकोर्ट तक अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया, लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज होती रही.

Advertisement

महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि आरोपी को सिरपुर तालुका थाने में उपस्थित होकर गिरफ्तारी देने के लिए कई बार संपर्क किया गया, लेकिन वह टालमटोल करता रहा. मामला लंबित रहने और गिरफ्तारी न देने के चलते उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई. इसी टीम ने खंडवा पहुंचकर यशवंत सिलावट को गिरफ्तार किया.
 

यह भी पढ़ें : मनरेगा नाम बदलने के विरोध में MP में कांग्रेस का प्रदर्शन, महात्मा गांधी की वेशभूषा में दिखे कार्यकर्ता 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 7 फेरे लेने 7000 KM दूर MP पहुंचा विदेशी जोड़ा, ओरछा के शिव मंदिर से क्या है खास कनेक्शन?

यह भी पढ़ें : Kuno National Park MP: कूनो में फिर गूंजेगी चीतों की दहाड़, 26 जनवरी को बोत्सवाना से आएंगे 8 नए मेहमान!

Advertisement