Mahamandaleshwar: विवादों में घिरे महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी, 'शास्त्र' के साथ 'शस्त्र' धारण करने का किया आह्वान

मौका बसंत पंचमी का था और महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने आह्वान करते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा कि 500 साल का इतिहास देखो या 1000 साल का इतिहास खंगाल लो, अगर मां सरस्वती को लाना है, तो आपको शास्त्र और शस्त्र दोनों साथ में लेकर चलना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahamandaleshwar Uttam Swami in Controversy

Controversial Statement: महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी सोमवार को बसंत पंचमी पर आयोजित एक सभा में एक बयान देकर विवादों में आ गए हैं. धार जिले में धर्म सभा को संबोधित महामंडलेश्वर ने मंच से कहा कि शांति कभी शांति से नहीं प्राप्त हुई है, उसके लिए शास्त्र के साथ ही शस्त्र भी धारण करना जरूरी है.

मौका बसंत पंचमी का था और महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने आह्वान करते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा कि 500 साल का इतिहास देखो या 1000 साल का इतिहास खंगाल लो, अगर मां सरस्वती को लाना है, तो आपको शास्त्र और शस्त्र दोनों साथ में लेकर चलना होगा.

भोज उत्सव में पहुंचे थे महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी

महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी धार जिले में स्थित भोजशाला में आयोजित 4 दिवसीय भोज उत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे. विवादित इमारत भोजशाला में मां सरस्वती की पूजा के बाद आयोजित एक धर्मसभा को संबोथित करते हुए विवादित बयान दिया. धर्मसभा के बाद मां वाग्देवी का तैल चित्र भोजशाला ले जाया गया और महाआरती हुईं, जिमें श्रद्धालु भी मौजूद थे.

बसंत पंचमी पर धार में भोज उत्सव का आयोजन

धार की विवादित भोजशाला में बसंत पंचमी के दिन 4 दिवसीय भोज उत्सव मनाया जा रहा है. सोमवार सुबह सूर्योदय के साथ ही लोग दर्शन के लिए भोजशाला पहुंचने शुरू हो गए और यह सिलसिला सूर्यास्त तक जारी रहा. विवादित इमारत में श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति दी गई और वहां पहुंचे श्रद्धालुओ ने मां वाग्देवी के दर्शन किए.

Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी

शोभायात्रा यात्रा में शामिल हुए महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी 

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को उदाजीराव चौराहे से एक शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी शामिल हुए. शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मोतीबाग पहुंची, जहां आयोजित एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर ने तथाकथित विवादित बयान दिया. 

Advertisement

अफसर की अनूठी विदाई, दुल्हा-दुल्हन बनाकर सीएमओ को कर्मचारियों ने कहा Goodbye!

सोमवार को मां वाग्देवी के तैल चित्र को धूमधाम से ASI के अधीन विवादित इमारत भोजशाला में ले जाया गया, जहां मां वाग्देवी की महाआरती की गई. पूरे आयोजन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिसके लिए शहर में 750 से अधिक जवान तैना थे.

'अयोध्या जैसे भव्यता भोजशाला को भी मिलनी चाहिए' 

धर्मसभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कहा कि अयोध्या जैसे धार की भोजशाला को भी भव्यता मिलनी चाहिए. उन्होंने मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुंभ में हुए हादसे के लिए अधर्मियों को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने ने सीएम मोहन यादव से मां वाग्देवी की प्रतिमा लंदन से लाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Beggars Free Bhopal: अब भोपाल में भी भिखारियों की खैर नहीं! भोपाल कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश?