महाकुंभ जा रहे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, MP की 3 ट्रेनों का रूट बदला, स्टेशन पर उमड़ी भीड़

MP to Prayagraj By Train : प्लेटफार्म के पास लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसी स्थिति में यात्रियों को ट्रेन में बैठने की जगह मिल जाए, इस कोशिश में रेलवे प्रशासन लगा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाकुंभ जा रहे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, MP के 3 ट्रेनों का रूट बदला, स्टेशन पर उमड़ी भीड़

Indian Railways, Mahakumbh 2025 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) व इसके आस-पास के जिले से महाकुंभ (Mahakumbh) जा रहे यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर है. कटनी स्टेशन से प्रयागराज (Prayagraj) जाने वाली तीन ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. इस वजह से यात्रियों की भीड़ और परेशानियां बढ़ गई हैं. हालांकि किसी भी बड़ी घटना से बचने के लिए पुलिस ने कटनी स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. GRP, RPF के अलावा कोतवाली थाना पुलिस भी स्टेशन पर तैनात है. सभी जवानों यात्रियों पर निगरानी बनाए हुए हैं ताकि किसी तरह की कोई घटना वगैरह से बचा जा सके.

क्या है कटनी रेलवे स्टेशन के हालात ?

कटनी स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. कई लोग ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. आलम ऐसा है कि स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों के लिए बहुत कठिन स्थिति हो गई है. ट्रेन की जगह नहीं मिलने के कारण लोग स्टेशन पर परेशान हैं. प्लेटफार्म के पास लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसी स्थिति में यात्रियों को ट्रेन में बैठने की जगह मिल जाए, इस कोशिश में रेलवे प्रशासन लगा हुआ है.

Advertisement

जिन ट्रेनों के रूट बदले गए उनके नाम इस प्रकार है : -

  • कामायनी एक्सप्रेस
  • सारनाथ एक्सप्रेस
  • गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें : 

• महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड ! डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

• नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का असर ! MP में भी कई ट्रेनें रद्द, देखें रूट 

Advertisement

सभी ट्रेनों को बीना की ओर से डायवर्ट किया गया है. गौरतलब है कि महाकुंभ मेला अपने आखिरी पड़ाव पर है. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. इस मेले में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के बाद महाकुंभ का समापन होगा. इस दौरान श्रद्धालुओं की संख्या 55 से 60 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन पकड़ने के लिए मची भगदड़, 18 से ज़्यादा की मौत

 Prayagraj : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे महाकुंभ, परिवार के साथ संगम में लगाई डुबकी