Ujjain: महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर आपस में भिड़े भक्त, जमकर चले लात-घूसे, देखें वीडियो

MP News: उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के समय धक्का लगने से लोग आपस में भिड़ गए. इसके बाद खुब लात-घूसे चले. लड़ाई में एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर हुई लड़ाई

Mahakal Mandir Fight: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में शनिवार को दर्शन के दौरान धक्का लगने पर श्रद्धालुओं (Devotees) में लात घूसे चल गए. घटना में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से आया एक भक्त घायल हो गया. उसका मंदिर के अस्पताल में उपचार किया गया. मामले में महाकाल थाना पुलिस (Mahakal Police) जांच कर रही है. लड़ाई केवल दर्शन के दौरान धक्का लगने की बात से शुरू हुई और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गंभीर मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद आंध्र प्रदेश से आया भक्त घायल हो गया.

बीच बचाव के बाद भी नहीं रुकी लड़ाई

महाकाल मंदिर में इन दिनों दक्षिण से आये श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही हैं. शनिवार दोपहर आंध्र प्रदेश से आए भक्त रघुराज, 47 वर्ष और मुंबई से आए भक्त महाकाल मंदिर परिसर में बृहस्पतिश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े थे. यहां मुंबई से आए कपल को धक्का लगने पर दोनों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई, जिससे मंदिर में हंगामा हो गया. मामले में सेक्युरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान मारपीट में रघुराज खूनम खून हो गया.

ये भी पढ़ें :- Sleeping Tips: सोने से पहले खा लें इन चीजों को, रात में आएगी सुकून की नींद

गर्भवती पत्नी को धक्का लगने पर विवाद

मुंबई से आये भक्त ने नाम नहीं बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी गर्भवती है और लगातार उसे धक्का लग रहा था. जिसको लेकर हमने उक्त दर्शनार्थी को मना किया, लेकिन वह गलत बोलने लगा जिस पर उसे समझाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पक्ष को थाने में बैठा लिया और  फरियादी द्वारा शिकायत करने पर आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP Lok Sabha Election: पूर्व CM शिवराज की प्रतिष्ठा दांव पर: विदिशा में होगा 'मामा' बनाम 'दादा'

Topics mentioned in this article