Maha Kumbh stampede: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में किस तरह लोगों ने अपने परिजनों को खोया है या बिछड़े हैं उसके मामले अब सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की एक महिला भी इसी भीड़ में अपने पति से बिछड़ गईं. पति की ओर से तलाश करने के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला.
शनिवार को अशोकनगर के महू आलमपुर गांव की 57 वर्षीय तुरसा बाई कुशवाह कुंभ मेले में अपने परिवार से बिछड़ गईं हैं. वह 26 जनवरी को अपने पति भगवान सिंह और अन्य ग्रामीणों के साथ कुंभ मेले में गई हुई थीं. 29 जनवरी की सुबह भारी भीड़ में पति का हाथ छूटने के बाद से वह लापता है. परिजनों ने सेक्टर 5 में अनाउंसमेंट भी करवाया. खोया पाया केंद्र में भी तलाश की और तीन दिन तक लगातार मेला क्षेत्र में तलाश की लेकिन तुरसा बाई का कोई पता नहीं चल सका.
हम 20 लोग मेला गए थे लेकिन 19 लोग ही लौटे
इस दौरान अपनी पीड़ा और उस मंजर को सुनाते हुए भगवान सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी कुंभ मेले में खो गई है. हम 20 लोग मेला गए थे लेकिन 19 लोग ही लौटे. भगदड़ के दौरान उनका हाथ छूट गया. खोया-पाया भी गए. मेरी पत्नी के पास मोबाइल भी नहीं है.
क्या बोला मेला प्रशासन?
मेला प्रशासन ने उन्हें स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी इसके बाद भगवान सिंह अपने बेटे के साथ अशोकनगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ओर गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-Stock Market: फटाफट खरीद लें ये 5 शेयर, मिडिल क्लास फ्रेंडली बजट से रॉकेट बन जाएंगे Stocks?