महाकुंभ भगदड़ में MP के पांच लोगों की मौत, सीएम यादव ने बढ़ाई सहायता की राशि

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में मध्य प्रदेश के कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahakumbh Stampede: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मारे गए 30 लोगों में मध्य प्रदेश के कम से कम पांच लोग भी शामिल हैं. सीएम ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी निर्देश दिया. 

जापान के चार दिवसीय दौरे पर गए यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत दर्दनाक हादसे में अब तक मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "पांचों श्रद्धालुओं की असामयिक दुखद मृत्यु पर मैं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने का निर्देश देता हूं." उन्होंने पोस्ट में कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है. 

Advertisement

महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत

महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार को तड़के मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए. लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए जगह पाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे. 

Advertisement

पहले आया था ये आंकड़ा 

पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ में मध्य प्रदेश के दो लोगों - एक महिला और एक पुरुष - की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि महिला हुकुम बाई लोधी छतरपुर जिले की निवासी थी, जबकि रायसेन जिले के निवासी मोहनलाल अहिरवार नामक व्यक्ति की महाकुंभ में मची भगदड़ में मौत हो गई. हालांकि मुख्यमंत्री ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन तीन अन्य पीड़ितों के बारे में विवरण अभी तक भोपाल में अधिकारियों के पास उपलब्ध नहीं है. 

इसे भी पढ़ें- 810 रुपये का चम्मच, 1247 रुपये का जग… सिंगरौली के इस ऑफिस में करोड़ों का घपला !

Topics mentioned in this article