Magic Cafe Bhopal Madhya Pradesh: तस्वीर में नजर आ रहे ये अर्धनग्न लड़के वही हैं, जो एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में मैजिक कैफे भोपाल में आतंक मचाते दिखाई दे रहे थे. कल तक हाथों में लाठी, चेहरे पर नकाब और अंदाज़ गुंडों जैसा था, लेकिन आज यही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में कान पकड़कर नजरें झुकाए चलते दिखाई दिए.
5 आरोपियों को गिरफ्तार किया
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मैजिक कैफे में हुई तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की पुलिस ने महज 24 घंटे में ही हेकड़ी निकाल दी. भोपाल पुलिस ने बदमाशों को अर्धनग्न अवस्था में पकड़कर उसी जगह जुलूस निकाला, जहां उन्होंने आतंक मचाया था. इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर देखने वालों की भी रूह कांप उठी थी. भोपाल की मिसरोद पुलिस ने 20 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें शहर में घुमाया.
जान बचाकर भागे ग्राहक
मंगलवार की रात मिसरोद थाना इलाके में मैजिक कैफे में करीब 20 बदमाश घुस आए. चेहरे पर नकाब और हाथों में लाठी-डंडे लिए इन युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की और दहशत फैलाई. पूरी वारदात कैफे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखाई देता है कि बदमाश अचानक कैफे में घुसे और वहां मौजूद ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे जान बचाकर भाग गए.
डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते कैफे में घुसकर तोड़फोड़ की है. हालांकि कैफे संचालक सक्षम गिरी रंजिश के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए.
बताया जा रहा है कि 16 नवंबर को छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान योगी नाम के युवक को अभिषेक राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था. इस मामले में कटारा हिल्स थाना में FIR दर्ज हुई थी. जिस कैफे में तोड़फोड़ हुई वह अभिषेक के दोस्त का है. इसी वजह से बदला लेने के इरादे से योगी अपने साथियों के साथ कैफे पर हमला करने पहुंच गया.