MP Weather News: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ ठिठुरन भरी ठंड का सितम, कोहरे से थमी रफ्तार

MP Weather Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई ज़िलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के कारण यातायात सेवाएं काफ़ी ज़्यादा प्रभावित होती हुई भी नज़र आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से ठिठुरन भरी ठंड का सितम शुरू हो गया है. प्रदेश के कई ज़िलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के लगभग सभी ज़िलों का तापमान 15 डिग्री के नीचे बना हुआ है. वहीं, प्रदेश के अधिकांश ज़िलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है.

इन जिलों में 5 डिग्री तक पहुंचा पारा

राज्या का ग्वालियर में चंबल संभाग भीषण शीतलहर का सामना कर रहा है. इसके साथ ही खजुराहो, सतना और कई अन्य ज़िलों में तापमान पांच डिग्री के क़रीब पहुंच गया है. दरअसल, यहां सर्द हवाओं के कारण लगातार तापमान में बदलाव में गिरावट जारी है, जिसकी वजह से खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़ और सतना में मौसम विभाग ने अति ठंडा दिन (severe cold day) रहने की आशंका जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई ज़िलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के कारण यातायात सेवाएं काफ़ी ज़्यादा प्रभावित होती हुई भी नज़र आ रही है.

Advertisement

इन ज़िलों में कोहरे का अलर्ट

हल्के से मध्यम कोहरा: पन्ना, दमोह और सागर जिलों में मौसम विभाग ने हल्के कोहरे का अलर्ट जारी किया है. यहां विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर तक रहने की संभावना जताई गई है.

मध्यम से घना कोहरा: सीधी, रीवा, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में मध्यम स्तर के कौहरा छाने को लेकर अल्र्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यहां विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहने की उम्मीद है.

Advertisement

घने से अति घना कोहरा: चंबल संभाग के साथ मंदसौर, छतरपुर, नीमच, ग्वालियर में घने और अति घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. यहां यहां विजिबिलिटी मीटर रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि
20 जनवरी के बाद एक बार और ठंड का सितम देखने को मिलेगा. इस दौरान पूरे प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है.

Advertisement

जानिए किस जिले में है कितना तापमान

मध्य प्रदेश में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. बैतूल में 11.5, भोपाल में 11.0, दतिया में  5.4,
धार में 12.1, गुना में 9.4, ग्वालियर में 6.5, नर्मदापुरम में 13.1, इंदौर में 12.4, खंडवा में 10.4, खरगोन में 11.0, रायसेन में 9.6, राजगढ़ में 9.0, रतलाम में 11.2, उज्जैन में 11.5, छिंदवाड़ा में 11.0, दमोह में 8.2, जबलपुर में 10.4, खजुराहो में 5.0, मंडला में 10.6, नरसिंहपुर में 15.0, नौगांव में 5.8, रीवा में 7.2, सागर में 8.5, सतना में 8.5, सिवनी में 13.0, टीकमगढ़ में 7.0, उमरिया में 9.3, अशोक नगर में 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.