ट्रेन में किन्नरों का आतंक! पैसे नहीं दिए तो गाड़ी पर किया पथराव, रेलवे पुलिस ने तीन को पकड़ा

मध्य प्रदेश में Ahmedabad Gorakhpur Express incident ने सनसनी मचाई. ट्रेन में किन्नरों ने यात्रियों से पैसे मांगे, विरोध करने पर train stone pelting case हुआ. रेलवे पुलिस (RPF, GRP) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. Madhya Pradesh train news

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kinnar Attack in Train: मध्य प्रदेश से गुजरने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ हंगामे और पथराव के मामले में रेलवे पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल, ट्रेन में किन्नरों ने पैसे न देने पर यात्रियों से बदसलूकी की और गुस्से में ट्रेन पर पथराव कर दिया था. मामला सामने आने के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई और तीन किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रेन में मचाया हंगामा

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19489) के सामान्य कोच में कुछ किन्नरों ने यात्रियों से जबरन पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर उन्होंने यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया और माहौल बिगाड़ दिया. जब यात्रियों ने विरोध किया तो इन किन्नरों ने गुस्से में ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

रेलवे पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान तीन किन्नर रिसिका, सिम्मी और गोल्डी, निवासी फूटा मकबरा सभी निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 153, 145 और 137 के तहत केस दर्ज किया गया. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 18 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सूदखोर वीरेंद्र तोमर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे, कहां छिपा है भाई? 

Advertisement

जेल भेजे गए आरोपी

अदालत के आदेश के बाद तीनों किन्नरों को केंद्रीय कारागार भोपाल भेज दिया है. इस कार्रवाई के बाद रेलवे प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या सुरक्षा हेल्पलाइन 182 पर दें.

बार-बार दोहराई जाने वाली समस्या

ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे वसूलने की घटनाएं नई नहीं हैं. कई बार यह लोग छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़कर यात्रियों को परेशान करते हैं. कुछ असामाजिक तत्व किन्नर बनकर गाड़ियों में प्रवेश कर चोरी या ठगी जैसी वारदातों को भी अंजाम देते हैं. यात्रियों के डर और झिझक का फायदा उठाकर ये लोग खुलेआम अवैध वसूली करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Durg Murder Case: 9 दिन में 5 मर्डर; दुर्ग में चाकू से ताबड़तोड़ वार, उसके बाद क्या हुआ जानिए

रेलवे की सख्त निगरानी

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे अब ऐसे मामलों पर विशेष नजर रख रहा है. ट्रेनों और स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाई गई है ताकि यात्रियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण यात्रा का माहौल मिल सके. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सतर्कता भी बेहद जरूरी है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत पकड़ी जा सके.

Advertisement