मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की नई फिल्म आपको घुमाएगी पूरा MP! देखें 'हिंदुस्तान का दिल'

टूरिज्म डिपार्टमेंट ने लिखा, 'एक बार नहीं इस फिल्म को बार-बार देखिये और जल्द ही जीवन भर की इस महाकाव्य यात्रा पर निकल पड़ें, क्योंकि 'जो आया सो वापस आया, ये है एमपी की माया'.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने बनाई नई फिल्म

भोपाल : मध्य प्रदेश को 'हिंदुस्तान का दिल' कहा जाता है. एक ऐसा राज्य जो कला और संस्कृति से भरपूर है और पर्यटन के लिहाज से बेहद समृद्ध है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऐतिहासिक धरोहरें आज भी अपने मूल रूप में देखी जा सकती हैं. न सिर्फ देश के दूसरे हिस्सों से बल्कि पूरी दुनिया से लोग मध्य प्रदेश घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में लोगों को मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के और करीब लाने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने एक फिल्म बनाई है.

विभाग ने इस शॉर्ट फिल्म को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. फिल्म में एक महिला लोकगीत के माध्यम से मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के बारे में बताती है. पर्यटन विभाग ने ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए लिखा, 'पेश है मध्य प्रदेश पर्यटन की यह फिल्म, जो आपको घर बैठे मन मोहने वाली यात्रा पर ले चलेगी.'

यह भी पढ़ें : फ्री तो ट्विटर था... X को इस्तेमाल करने के लिए देने पड़ेगे पैसे! एलन मस्क ने बताई वजह

Advertisement

क्या कहता है फिल्म का लोकगीत?
विभाग ने लिखा, ''देश का दिल' कहलाने वाले मध्य प्रदेश की माया देखने आपको बार-बार इस अद्भुत प्रदेश आना पड़ेगा. इस फिल्म को आप भी बार-बार देखिए और जल्द ही जीवन भर की इस महाकाव्य यात्रा पर निकल पड़िए.' लोकगीत में महिला कहती है कि उसने अलग-अलग जन्मों में, अलग-अलग रूपों में मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों, नदियों और मंदिरों की यात्रा की लेकिन फिर भी वह पूरा एमपी नहीं देख पाई और 'काम अधूरा रह गया'.

'एक नहीं, बार-बार देखिए फिल्म'
पर्यटन विभाग ने यूट्यूब पर फिल्म को शेयर करते हुए इस कला के बारे में विस्तार से बताया है. विभाग ने लिखा,

Advertisement
'पेश है मध्य प्रदेश पर्यटन की यह फिल्म, जो गोंड कला के माध्यम से आपको घर बैठे एक मन मोहने वाली यात्रा पर ले चलेगी.'

टूरिज्म डिपार्टमेंट ने लिखा, 'एक बार नहीं इस फिल्म को बार-बार देखिये और जल्द ही जीवन भर की इस महाकाव्य यात्रा पर निकल पड़ें, क्योंकि 'जो आया सो वापस आया, ये है एमपी की माया'.'

यह भी पढ़ें : बिना चलाए ही हैंडपंप से निकल रहा पानी, क्या है सीहोर के इस अजीबोगरीब नल की कहानी?

Advertisement