Madhya Pradesh Top News: मध्य प्रदेश में आज कई खबरें ऐसी आईं, जो सुर्खियों में रही हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफिस में ऑनलाइन ई-साइन को अनिवार्य किया है. इसके अलावा बालाघाट जिले में पुलिस ने तीन महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. यहां जानिए मध्य प्रदेश से जुड़ी और भी बड़ी खबरें...
MP में अब कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ई-साइन अनिवार्य
मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी हुआ है. कर्मचारियों को ऑफिस में ऑनलाइन ई-साइन अनिवार्य किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने ई-ऑफिस को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी अपर मुख्य सचिव, सचिव प्रमुख और सचिव स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ई-ऑफिस के तहत फाइल में ई-सिग्नेचर अनिवार्य रूप से होगा.
ममता बनर्जी पर भड़के सीएम मोहन यादव
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों भगदड़ में हुई मौत पर कहा था, महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' बन गया है. इस बयान पर सीएम मोहन यादव ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था, श्रद्धा और विश्वास का कुंभ होता है. ऐसे में दुखद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है और उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन
छतरपुर जिले में मंगलवार को शादी के बाद दुल्हन हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची. जब हेलीकॉप्टर पहुंचा तो यह किसी फिल्म का सीन लग रहा था. हरपालपुर गांव के राजपूत परिवार ने अपनी बहू को पहली बार ससुराल लाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया था. परिवार ने बहू को हेलिकॉप्टर से ससुराल लाने के लिए कुल 7.5 लाख रुपए खर्च कर दिए.
रीवा में पैसा देकर नकल कराने का वीडियो वायरल
रीवा जिले की भोज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों में बड़ी लापरवाही सामने आई है. परीक्षा केंद्र में तैनात शिक्षक 3000 रुपये लेकर नकल करवा रहे हैं. खुलेआम नकल कराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो चाकघाट के एक केंद्र का बताया जा रहा है.
बालाघाट पुलिस से मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर
बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों की मुठभेड़ में मौत हो गई. इनके पास से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल और एक .303 रायफल बरामद की गई. नक्सलियों को मार गिराने में बालाघाट हॉकफोर्स और जिला पुलिस को यह सफलता मिली है.
महाकुंभ से लौट रही तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बोरीबली ठाणे का परिवार जब प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहा था तो उनकी एसयूवी कार मैहर जिले के मैहर थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दौरान सुनील उपाध्याय पिता गणेश उपाध्याय (62), सुनी की पत्नी सरोजित उपाध्याय (55) और सुनील की बेटी स्नेहा उपाध्याय (24) के रूप में हुई है.
किसान ने 12 साल में की गजब तरक्की
मध्यप्रदेश के आगर-मालवा का किसान ने 12 वर्ष में आठ बीघा से 50 बीघा जमीन कर ली. किसान ने इतनी तरक्की कड़ी मेहनत के बल पर की है. किसान राधेश्याम परिहार ने जैविक खेती कर सालाना एक करोड़ रुपये की कमाई की है.
सौरभ शर्मा की जांच कर रहे ईडी के अफसर हटाए गए
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच कर रहे ईडी के अधिकारी को हटा दिया गया है. सौरभ शर्मा मामले की जांच से जुड़े भोपाल जोनल कार्यालय में पदस्थ ईडी के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव को जोनल ऑफिस दिल्ली भेज दिया गया.
तीन मासूमों के साथ रेप करने वाला गिरफ्तार
एक के बाद एक तीन मासूमों से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस से बचता हुआ 'पाप धोने' के लिए महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच गया. ये शातिर कभी मोबाइल नहीं चलाता था, जिसकी वजह से इसे पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने आरोपी के आने से पहले अपना जाल बिछा दिया. 46 लोकेशन पर लगे 136 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस को आरोपी के महाकुंभ होने का पता चला. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को महाकुंभ से लौटते समय ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया.